UP Bypoll Election 2024: BJP की कोर कमेटी की बैठक में उपचुनाव के लिए 10 में से 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम कंफर्म कर लिए गए हैं, जबकि 1 सीट सहयोगी पार्टी RLD को दी गई है. इस फैसले से NDA में शामिल निषाद पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने नाराजगी जताते हुए कहा कि निषाद पार्टी को कटेहरी और मंझवा सीट की जरूरत है और वे इन पर अपना दावा बरकरार रखना चाहते हैं.
सीट बंटवारे को लेकर विवाद
निषाद पार्टी की मांग है कि वे 2 सीटों पर उपचुनाव लड़ें. संजय निषाद ने बीजेपी के सामने अपनी बात स्पष्ट रूप से रखी थी. हालांकि, बीजेपी की तरफ से उन्हें संदेश दिया गया कि मंझवा सीट तो मिल सकती है, लेकिन बीजेपी के सिंबल पर. संजय निषाद इस शर्त पर तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि बिना पार्टी के सिंबल के उनके कार्यकर्ताओं को चुनाव में उत्साहित करना मुश्किल होगा. इन सीटों पर उनका अधिकार बनता है.
वहीं संजय निषाद का कहना है कि वह मंझवा सीट पर कोई समझौता नहीं करेंगे. अगर बीजेपी ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किया तो गठबंधन में रहने का कोई फायदा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले पर बात करेंगे. संजय निषाद ने अमित शाह से मिलने का वक्त भी मांगा है.
पिछला अनुभव क्या है
2022 के विधानसभा चुनाव में, निषाद पार्टी ने कटेहरी और मंझवा की सीटों पर अपने सिंबल से चुनाव लड़ा था. इन सीटों में से मंझवा पर उन्होंने जीत हासिल की थी, जबकि कटेहरी सीट पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भी वह मंझवा सीट को अपने सिंबल पर ही चाहते हैं. सूत्रों के मुताबिक, संजय निषाद कटेहरी सीट की मांग छोड़ सकते हैं, लेकिन वह मंझवा सीट पर अपने सिंबल के साथ चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- लॉरेंस गैंग ने ली इन बड़े लोगों के मर्डर की जिम्मेदारी, सलमान खान पर है गैंग की नजर
आखिरी फैसला अमित शाह पर निर्भर
BJP की कोर कमेटी की बैठक में दोनों डिप्टी सीएम—केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक—सहित प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को संजय निषाद से बात कर उन्हें समझाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन संजय निषाद का कहना है कि वह इस मामले में UP के नेताओं से कोई बातचीत नहीं करेंगे और केवल अमित शाह से ही बात कर अंतिम निर्णय करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.