UP Bypolls: 'सभी 9 सीटों पर SP के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे गठबंधन के कैंडिडेट', जानें अखिलेश यादव ने क्यों कहा ऐसा

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Oct 24, 2024, 09:07 AM IST

SP Chief Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव की पोस्ट में सीट शोयरिंग को लेकर नई घोषणा की गई है. इसमें उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरेंगे.

यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होने वाले हैं. इसको लेकर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इसके लिए 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. इस उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से पूरी तैयारी की जा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया मंच पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तरफ से एक पोस्ट लिखी गई थी. इस पोस्ट में सीट शोयरिंग को लेकर नई घोषणा की गई. इसमें उन्होंने बताया कि उपचुनाव में सभी सीटों पर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार सपा के सिंबल पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. 

अखिलेश ने क्या सब कहा है
सपा चीफ की तरफ से लिखा गया है कि 'बात केवल सीट की नहीं है बल्कि जीत की है, इस सट्रैटजी के अंतर्गत इंडिया एलायंस के सभी कैंडिडेट 9 विधानसभा सीटों पर सपा के सिंबल साइकिल के चिन्ह के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस और सपा विजयी के लिए एक साथ कदमताल करते हुए चुनाव में खड़ी है. इंडिया एलायंस बाईपोल्स में एक बड़ी जीत दर्ज करने जा रही है.'


ये भी पढ़ें: BRICS: क्या है ‘ग्लोबल साउथ’? ब्रिक्स सम्मेलन में PM Modi ने जिसका किया जिक्र


इस सीटों पर हो रहा उपचुनाव
आपको बताते चलें कि यूपी में होने वाले उपचुनाव को लेकर 10 सीटों पर मतदान होने वाले थे. इस सीटों मे मैनपुरी जिले में आने वाली करहल सीट, कानपुर जिले में आने वाली सीसामऊ सीट, प्रयागराज जिले में आने वाली फूलपुर सीट, अंबेडकरनगर जिले में आने वाली कटेहरी, मिर्जापुर जिले में आने वाली मझवां सीट, अयोध्या जिले में आने वाली मिल्कीपुर सीट, गाजियाबाद जिले में आने वाली सदर, अलीगढ़ जिले में आने वाली खैर, मुजफ्फरनगर जिले में आने वाली मीरापुर और मुरादाबाद जिले में आने वाली कुंदरकी सीट शामिल हैं. इसमें से 9 सीटों पर पर बाईपोल्स की तारीख का ऐलान हुआ है. मिल्कीपुर सीट को लेकर अभी चुनाव डेट का ऐलान नहीं हुआ है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.