लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पार्टी को अच्छी सफलता मिली है. इसके बाद से वह लगातार बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर हैं. उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में प्रचार के दौरान सपा (SP) प्रमुख बीजेपी की बड़ी हार का दावा कर रहे हैं. साथ ही, अखिलेश बार-बार प्रचार के दौरान यह भी कहते रहते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की कुर्सी जाने वाली है.
'महाराष्ट्र चुनाव के बाद जाएगी CM की कुर्सी'
मुरादाबाद के कुंदरकी की जनसभा में अखिलेश यादव ने एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की कुर्सी जाने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले उन्हें सीएम की कुर्सी से हटाने के लिए मौका ढूंढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी जाएगी. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी की नकारात्मक राजनीति को लोगों ने नकार दिया है. समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की जीत होने वाली है. सीएम की कुर्सी जानी तय है. महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आते ही उनकी कुर्सी जाएगी.'
यह भी पढ़ें: 11 कुकी उग्रवादियों के मारे जाने के बाद मणिपुर में तनाव, जिरीबाम में कर्फ्यू
प्रशासन पर लगाया धांधली का आरोप
अखिलेश यादव ईवीएम और पुलिस प्रशासन पर अक्सर ही सरकार की मदद करने का आरोप लगाते रहते हैं. उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान भी उन्होंने यही आरोप दोहराया. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने हेर-फेर नहीं की होती, तो लोकसभा चुनाव में हमारी गिनती और भी ज्यादा होती. उन्होंने कहा कि अब ईवीएम और हेर-फेर करके भी ये लोग नहीं जीतने वाले हैं. बीजेपी यूपी में पूरी तरह से खत्म हो गई है. उत्तर प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन के साथ जाने का मन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें: योगी ने कहा 'बटेंगे तो कटेंगे', खरगे ने कहा 'डरोगे तो मरोगे', झारखंड की जनता को चुनाव से पहले दिया बड़ा मैसेज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.