UP Bypolls: उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का BJP पर निशाना, 'अब तक हिले हुए हैं...'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 10, 2024, 06:56 AM IST

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

UP Bypolls Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में नेताओं की एक-दूसरे पर बयानबाजी का दौर जारी है. अब अखिलेश यादव ने एक बार फिर इशारों में योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. 

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (UP Bypolls 2024) बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. इस बीच नेताओं की एक-दूसरे के ऊपर बयानबाजी का दौर भी बढ़ गया है. करहल में सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिना नाम लिए करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के सदमे से अब तक उबर नहीं पाए हैं. कुछ लोग अब तक हिले हुए हैं.

CM Yogi Adityanath पर अखिलेश का तंज 
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन कविता के जरिए तंज जरूर कसा है. उनका कटाक्ष सीधे तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए माना जा रहा है. कविता की पंक्तियां हैं, 'अब तक तो डरे हुए थे, अब हिले हुए भी हैं...' बता दें कि सपा सुप्रीमो ने यह पोस्ट सीएम के करहल में चुनाव प्रचार के बाद किया है. करहल समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस बार बीजेपी ने यहां से मुलायम परिवार के ही सदस्य अनुजेश यादव को उतारा है जबकि समाजवादी पार्टी ने तेज प्रताप यादव को उम्मीदवार बनाया है. लालू यादव के दामाद और अखिलेश के भतीजे तेज प्रताप यादव को जिताने के लिए एसपी अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 


यह भी पढ़ें: 'कृष्ण जन्मभूमि के फैसले तक...' जगदगुरु रामभद्राचार्य ने ये कैसा प्रण ले लिया?


20 नवंबर को होगा 9 सीटों पर मतदान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. पहले मतदान की तारीख 13 नवंबर तय की गई थी, लेकिन त्योहारों को देखते हुए इसे आगे बढ़ा दिया गया है. अब 20 नवंबर को सभी सीटों पर वोटिंग होगी.  प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अलीगढ़ की खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. 


यह भी पढ़ें: 'मोदी जी तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू, अब महाराष्ट्र की बारी', राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज, कहा-आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.