UP Bypolls: SP की शिकायत पर EC की बड़ी कार्रवाई, 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, सीसामऊ और मीरापुर में पत्थरबाजी

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Nov 20, 2024, 03:21 PM IST

Skirmish during UP Bypolls

EC की ओर से यूपी में 7 पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया है. इनमें कानपुर में मौजूद सीसामऊ के 2 जवान, मुरादाबाद में 3 जवान, और मुजफ्फरनगर में 2 जवान शामिल हैं. 

यूपी उपचुनाव में आज मतदान के दौरान जमकर बवाल मचा है. सीसामऊ और मीरापुर की विधानसभा सीटों पर खूब हंगामे की खबर है. इसी बीच सपा की ओर से चुनाव आयोग (EC) के पास पुलिसकर्मियों को लेकर शिकायत की गई, जिसे संज्ञान में लेते हुए आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. EC की ओर से यूपी में 7 पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया है. इनमें कानपुर में मौजूद सीसामऊ के 2 जवान, मुरादाबाद में 3 जवान, और मुजफ्फरनगर में 2 जवान शामिल हैं. 

सीसामऊ में हुई पत्थरबाजी
सीसामऊ सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सुरेश अवस्थी ने हंगामें को लेकर सपा को घेरा है. साथ ही उनकी ओर से सपा कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी के भी आरोप लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि जब वो इलाके में कहीं जा रहे थे तब उनकी गाड़ी पर जमकर पत्थर फेंके गए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपकी कार के ऊपर पत्थर के निशान भी दिखाए. उन्होंने कहा कि सपा को डर है कि वो हारने वाली है, इसलिए ऐसा किया जडा रहा है.


ये भी पढ़ें- UP News: 'मेरी जरूरत को तुम पूरा कर सकती हो', महिला बैडमिंटन कोच के घर जाकर बॉक्सिंग कोच ने की अजीब फरमाइश, फिर हुआ बड़ा बवाल


मीरापुर में दो गुटों में झड़प
मीरापुर विधानसभा के सीट पर भी जमकर हंगामा हुआ. इस सीट के तहत आने वाले ककरौली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पथराव की घटना हुई है. पुलिस की ओर से भीड़ के ऊपर लाठीचार्ज किया गया, और उन्हें वहां से खदेड़कर भगाया गया. वहां दो गुटों के बीच झड़प की भी घटना हुई है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.