UP bypolls 2024: मतदान के बीच BJP और अखिलेश में संग्राम, भाजपा ने पूछा बुर्के के पीछे कौन है? तो सपा ने किया बड़ा दावा

Written By सुमित तिवारी | Updated: Nov 20, 2024, 02:01 PM IST

UP bypolls 2024

UP bypolls 2024: यूपी में चल रहे उपचुनाव के लिए मतदान के बीच भाजपा और सपा में बुर्का विवाद शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे के ऊपर आरोप लगा रही है.

UP bypolls 2024: यूपी की 9 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच समाजवादी पार्टी का आरोप है कि कुछ मतदान केंद्रों पर पुलिस वाले मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मतदान करने से पहले बुर्का पहने हुई महिलाओं की पहचान कराएं.

दअसरल भाजपा का कहना है कि बुर्का पहनी महिलाओं के चेहरे उनकी पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं. इसके बाद दोनों ही राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है. इस पूरे मामले पर विपक्ष को जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में हार से डरे हुए हैं. 

नहीं हो पा रही पहचान
उन्होंने आगे कहा कि सपा को हार का इतना डर सता रहा है कि उन्होंने उपचुनाव वाले क्षेत्रों में बाहरी उपद्रवी तत्वों को इकट्ठा किया है. कई मीडिया खबरों के अनुसार, बुर्का पहने महिलाओं के चेहरे उनके पहचान पत्र से मेल नहीं खा रहे हैं.'

अखिलेश यादव ने कहा...
दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, 'माननीय उच्चतम न्यायालय और निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया भी सुनिश्चित करें.' 

ये भी पढ़ें- UP News: 'मेरी जरूरत को तुम पूरा कर सकती हो', महिला बैडमिंटन कोच के घर जाकर बॉक्सिंग कोच ने की अजीब फरमाइश, फिर हुआ बड़ा बवाल

उन्होंने कहा कि 'जो भी पुलिस कर्मी आधार कार्ड या पहचान पत्र जांच रहे हैं उनपर कार्यवाई कर उन्हें तुरंत निलंबित किया जाए, क्योंकि पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जांचने का कोई अधिकार नहीं है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.