IND vs ENG Match: अंग्रेजों से मुकाबले के लिए लखनऊ में माहौल सेट, CM योगी आदित्यनाथ भी देखेंगे मैच

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 29, 2023, 10:33 AM IST

Yogi Adityanath (File Photo)

ENG vs IND: आज लखनऊ में खेले जाने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच को देखने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में हो रहा है. टीम इंडिया अभी तक शानदार खेल दिखा रही है और अपने सभी पांच मैच जीत चुकी है. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों को हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. आज टीम इंडिया अपना 6वां मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम यानी इकाना स्टेडियम में खेलेगी. इस मैच की खास बात यह भी है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यह मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे. मैच के लिए सुबह से ही दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया है और लखनऊ में मेला जैसा लग गया है.

आज सुबह ही पुष्टि की गई है कि योगी आदित्यनाथ लखनऊ में ही रहेंगे और मैच के दौरान वह स्टेडियम में भी पहुंचेंगे. इस मैच में अगर भारत को जीत मिलती है तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम पहले ही बुरे हाल में है और अगर आज का मैच वह हार जाती है तो सेमीफाइनल के लिए उसके सारे रास्ते आज से ही बंद हो जाएंगे. भारत ने अभी तक अपने सारे मैच जीत लिए हैं.

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ उतरते ही इतिहास रचेंगे रोहित शर्मा, इस रिकॉर्ड को करेंगे अपने नाम

लखनऊ में क्रिकेट खेलते दिखे ब्रिटिश हाई कमिश्नर
इससे पहले, भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर भी लखनऊ पहुंच गए हैं. मैच से पहले रविवार की सुबह वह लखनऊ के प्रेरणा गर्ल्स स्कूल में क्रिकेट खेलते दिखे. एलेक्स एलिस स्कूल के बच्चों के साथ मैच खेला और उनसे मुलाकात करके उनसे बातचीत भी की. सामने आए वीडियो में देखा गया कि वह बच्चों के साथ अपनी बैटिंग स्किल आजमाते दिखे और स्कूल की बच्चियों से हाथ मिलाकर उनसे बातें भी की.

यह भी पढ़ें- इस भारतीय क्रिकेटर पर लग गया 2 साल का बैन, जानिए BCCI ने क्यों लिया एक्शन

लखनऊ में सुबह से ही दर्शकों और क्रिकेट फैन्स की भीड़ जुटने लगी है. लखनऊ के बाहरी इलाके में बने इकाना स्टेडियम में अभी तक इस वर्ल्ड कप के कई मैच खेले जा चुके हैं लेकिन भारतीय टीम यहां अपना पहला मैच खेलने वाली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.