CM Yogi का कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना, 'वोट के लिए परिवार को जलाने वालों का नाम नहीं बता रहे खरगे'

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 12, 2024, 06:34 PM IST

CM योगी ने खरगे पर साधा निशाना

CM Yogi Slams Mallikarjuna Kharge: महाराष्ट्र और झारखंड में इन दिनों नारों का पूरा जोर है. बंटेंगे तो कटेंगे नारे की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आलोचना की थी. अब सीएम योगी ने पलटवार किया है. 

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आरोपों का दौर भी जारी है. महाराष्ट्र (Maharashtra Elections 2024) में चुनावी रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर जोरदार हमला बोला है. खरगे ने पिछले दिनों बटेंगे तो कटेंगे नारे की आलोचना करते हुए इसे आतंकी भाषा कहा था. इसके जवाब में सीएम योगी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष अपने परिवार को जलाने वालों का नाम नहीं बता रहे हैं. 

CM Yogi ने लगाया खरगे पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला बोला है. खरगे ने कहा था कि उनकी मां और बहन को दंगों में जलाया गया था. इसी घटना का हवाला देते हुए सीएम योगी ने कहा, 'हैदराबाद में निजाम के राज में रजाकारों ने कत्ले आम मचाया था. हिंदुओं को मारा गया था. हमारी माताओं-बहनों को जलाया गया था. मल्लिकार्जुन खरगे जी परिवार का बलिदान भूल गए हैं. वोट बैंक बचाने के लिए परिवार को जलाने वालों का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्हें लगता है कि रजाकारों का नाम लेने से उनका वोट बैंक खिसक सकता है.'


यह भी पढ़ें: 'अघाड़ी भ्रष्टाचार में सबसे बड़ी खिलाड़ी...', महाराष्ट्र में MVA गठबंधन पर पीएम मोदी का अटैक  


खरगे ने झारखंड में साधा था योगी पर निशाना
बता दें कि झारखंड में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने कहा था, 'बंटोगे तो कटोगे जैसी बात साधु-संत की भाषा नहीं हो सकती है. जो साधु-संत होते हैं, उनके लिए तो सभी समान होते हैं. बंटोगे तो कटोगे... ये नागपंथ की भाषा है? ये साधु-संत की भाषा होती है?' कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा था कि बंटोगे... कटोगे... ये आप क्या कह रहे हैं. आप एक मठ के व्यवस्थापक हैं. यह कोई आतंकी कह सकता है, आप नहीं कह सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.