CM योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात कल तीन बार टली, क्या आज गोरखपुर में होगी दोनों की भेंट

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 16, 2024, 09:11 AM IST

RSS प्रमुख मोहन भागवत और UP CM योगी आदित्यनाथ

दोनों के बीच ये मुलाकात एक ऐसे समय में हो रही है, जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संघ और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इस समय गोरखपुर (Gorakhpur) में मौजूद हैं. वो यहां पर अपने तीन दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ RSS के प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagawat) भी इन दिनों गोरखपुर में ही हैं. वो यहां संघ के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा ले रहे हैं. पिछले दो दिनों से दोनों के बीच मुलाकात की खबर आ रही थी, लोकिन दोनों किसी कारणवश मिल नहीं सके और मुलाकात नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक दोनों के बीच आज मुलाकात हो सकती है. दोनों के बीच ये मुलाकात एक ऐसे समय में हो रही है, जब कयास लगाए जा रहे हैं कि संघ और बीजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.


यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव नतीजों से INDIA अलायंस खुश, MVA साथ में लड़ेगी विधानसभा चुनाव


कल भी होने वाली थी मुलाकात
CM योगी और RSS प्रमुख कल मिलने वाले थे. ये मुलाकात पहले दोपहर को होनी थी, लेकिन किसी कारणवश से उस समय भी नहीं हो सकी. दोपहर में ही दूसरी बार भी मुलाकात स्थगित करनी पड़ी. फिर इसे शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लेकिन फिर न शाम को और न ही रात को दोनों के बीच मुलाकात हो पाई. आरएसएस के सूत्रों की ओर से बताया गया कि फिलहाल कोई भी मुलाकात को लेकर कार्यक्रम तय नहीं किए गए है. संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने बुधवार को गोरखपुर आए हुए हैं, वो यहां पर रविवार तक रहेंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.