डीएनए हिंदी: आम तौर पर ड्राइवर को सबसे भरोसेमंद स्टाफ माना जाता है. ज्यादातर सेलिब्रिटी और अमीर शख्सियत भी कई बार अपने ड्राइवर की तारीफ कर चुके हैं. यूपी के प्रयागराज में एक ड्राइवर ने अपने मालिक के ही भरोसे को चकनाचूर कर दिया. ट्रांसपोर्ट कारोबारी पुष्पराज केशरवानी के ड्राइवर ने उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा गम दिया है. 15 लाख की फिरौती के बदले मालिक के 13 साल के इकलौते बेटे को ही मौत के घाट उतार दिया. अपने भाई के साथ मिलकर पहले उसने बच्चे की किडनैपिंग की और 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस और पकड़े जाने के डर से बच्चे की जंगल में हत्या कर दी. इस घटना के सामने आने के बाद से शहर में लोग हैरान हैं. पुलिस वने फिलहाल मुख्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि घटना में आरोपी लोकनाथ प्रयागराज के कारोबारी पुष्पराज के यहां ट्रक चलाता था. वह मालिक के घर अक्सर आता-जाता था और यहीं उसकी जान-पहचान बच्चे शुभ से हो गई थी. अपने भाई सुखनाथ और दोस्त संजय के साथ मिलकर अमीर बनने के लिए किडनैपिंग का प्लान बनाया था. पुलिस ने बताया कि फिरौती मिलने में देरी होने और पोल खुलने की डर से बच्चे की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री ने अमेरिका को घर में सुनाया, डबल स्टैंडर्ड पर दिखाया आईना
फिरौती मिलने में देर हुई तो कर दिया बच्चे का मर्डर
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक नंबर से पुष्पराज को फोन करके 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पिता ने बेटे की सलामती के बदले पैसे देना स्वीकार भी कर लिया था. इसके बाद पैसे मिलने में थोड़ी देरी हो गई तो वह बच्चे को प्रयागराज के पास शंकरपुर के जंगल में ले गए और उसकी हत्या कर दी. पुलिस के आने पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर भी गोलीबारी की थी जिसमें एक सिपाही जख्मी हो गया है. पुलिस कमिश्नर ने बयान में बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें: दोस्तों के साथ करनी थी पार्टी, मालिक ने BMW कार नहीं दी तो ड्राइवर ने जान से मार डाला
मालिक को था अपने ड्राइवर पर पूरा भरोसा
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर पर मालिक पुष्पराज पूरा भरोसा करते थे और वह दुकान और घर दोनों जगहें आ जाता था। अपहरण वाले दिन जब वह दुकान पर गया तो उसने वहां बच्चे शुभ को देखा. उसने बच्चे को जंगल में खरगोश दिखाने का वादा किया और अपने साथ लेकर चला गया था. वहां उसने बच्चे को बंधक बना लिया और फिर परिवार से फिरौती मांगी थी. परिवार अपने इकलौत बेटे को खोने के बाद सदमे में है और आसपास के लोग भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.