Kanpur Crime News: सौतेले पिता ने 65 हजार रुपयों के लिए बेच दिया मासूम को, पूरी कहानी जान हैरान रह जाएंगे 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 01, 2023, 09:24 PM IST

Representative Image

Step Father Sold Son: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक सौतेले पिता ने रिश्ते की गरिमा को कलंकित कर दिया है. 3 साल के मासूम को 65 हजार रुपयों के खातिर उसने एक महिला को बेच दिया था. हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाई जिसकी वजह से बच्चा सुरक्षित बरामद कर लिया गया. 

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश से एक पिता की शर्मनाक करतूत सामने आई है. कानपुर के रहने वाले संजय यादव ने एक महीने पहले विधवा महिला नीलम बिंद से शादी की थी. सिर्फ एक महीने में ही वह नीलम के बेटे से परेशान हो गया और उसे रास्ते से हटाने के लिए खतरनाक प्लान बनाया. उसने एक महिला को 65 हजार रुपये में बच्चा बेच दिया और पैसे कैश में लिए थे. हालांकि बच्चे को घर से गायब देखकर मां नीलम परेशान हो गई और उसने पुलिस में किडनैपिंग की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई और महज दो दिनों के अंदर केस सॉल्व कर लिया. पुलिस को सौतेले पिता के व्यवहार पर शक था जिसके बाद उसकी कॉल लोकेशन और डिटेल सर्विलांस पर लगाई गई थी. 

कानपुर पुलिस ने आरोपी पिता के पास से 65 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं. बच्चे को कानपुर की एक महिला के पास से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. महिला ने भी सख्ती से पूछताछ के बाद अपना अपराध कबूल कर लिया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और फिलहाल केस की जांच कर रही है. पूछताछ में संजय यादव ने बताया कि वह सौतेले बेटे की परवरिश नहीं करना चाहता था और इसलिए उसने यह पूरा प्लान बनाया था. 

यह भी पढ़ें: जिस बाघ नख से शिवाजी ने चीर दिया था अफजल खान का पेट, अब लौटेगा भारत  

सौतेले पिता की करतूत पर नहीं हो रहा किसी को भरो 
गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर में आईपीसी की धारा-370 भी लगाई है. साथ ही पुलिस उसका आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. जिस महिला ने बच्चा खरीदा था उसकी पहचान शशिबाला के तौर पर हुई है. बच्चे की मां नीलम और उसके परिवार को यकीन नहीं हो रहा है कि संजय ऐसी हरकत भी कर सकता है क्योंकि दोनों की शादी को सिर्फ एक महीने ही हुआ था. नीलम के पहले पति की मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: JNU की दीवारों पर लिखा 'भगवा जलेगा,' हंगामे के बाद प्रशासन ने उठाया ये कदम  

बच्चों की तस्करी के एंगल से भी हो रही जांच 
पुलिस फिलहाल इस एंगल से भी जांच कर रही है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के तार किसी बच्चों की तस्करी या फिर खरीद-फरोख्त करने वाले गैंग से तो नहीं है. फिलहाल दोनों को अरेस्ट कर कानपुर जेल भेज दिया गया है और केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपी महिला ने पूछताछ में कबूल कर लिया है कि 65 हजार रुपये में यह सौदा हुआ था. पुलिस ने पैसे भी बरामद कर लिए हैं.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.