डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के सरोजनी नगर इलाके में एक युवक से उसकी महिला मित्र ने 10 लाख रुपयों के लिए ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी. महिला ने पैसे के बदले में युवक की अश्लील तस्वीरें बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद भी जब डिमांड पूरी नहीं हुई तो महिला ने हर हद पार कर दी और सोशल मीडिया पर फोटो डाल दीं. इन अश्लील तस्वीरों की वजह से युवक की नौकरी छूट गई और उसकी शादी भी टूट गई. पीड़ित युवक का कहना है कि उसने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मोबाइल में सेव कर ली थी आपत्तिजन तस्वीरें
प्रयागराज के रहने वाले पीड़ित युवक का कहना है कि वह लखनऊ के एक ऑटो फॉर्म में नौकरी करता था. इसी दौरान सरोजनी नगर में एक कमरे के किराए के मकान में रह रहा था. आरोपी युवती हेमा भी उसी मकान में रहती थी और जल्द दोनों की दोस्ती हो गई. पीड़ित का कहना है कि कुछ दिनों में मोबाइल पर चैटिंग होने लगी और फिर इसी दौरान आरोपी महिला ने अपने फोन में कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सेव कर ली थीं. युवक का कहना है कि उन्हीं तस्वीरों के नाम पर ब्लैकमेल कर रही थी.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से भारत कैसे आ गई सीमा हैदर? अब UP ATS करेगी जांच
पीड़ित का आरोप है कि पहले महिला ने आपत्तिजनक तस्वीरें डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपये मांगे थे. हालांकि जब मैंने पैसे देने में असमर्थतता जताई तो उसने उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी दी थी. इसके कुछ दिन बाद महिला ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाल दीं. पीड़ित का कहना है कि इस घटना की वजह से वह मानसिक दबाव में है और उसकी नौकरी भी पूरे प्रकरण की वजह से चली गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जाते समय हुआ हादसा
Facebook पर रिश्तेदारों को अश्लील तस्वीरें भेजने का आरोप
पीड़ित युवक का कहना है कि महिला ने फेसबुक पर फर्जी आईडी क्रिएट की और इसके बाद मेरे सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी. यहां तक कि मेरे ऑफिस के लोगों को भी रिक्वेस्ट भेजकर फिर उन्हें मैसेज में मेरी मॉर्फ्ड की हुई तस्वीरें शेयर कर दीं. पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस घटना की वजह से सामाजिक छवि का नुकसान हुआ और शादी टूट गई. इस वजह से डिप्रेशन और तनाव में जाने का दावा भी किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.