उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने बच्चों का अपहरण करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में जो बातें पता चलीं वो बेहद हैरान करने वाली हैं. इन महिलाओं ने बताया कि ये कई अलग-अलग चौराहों पर भीख मंगवाने के लिए इन बच्चों को किडनैप करती थीं. हालांकि, पुलिस ने मामले में तुरंत ऐक्शन लिया और महज 72 घंटों में बच्ची को वापिस ले आए.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि ये मामला मंडी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले शादाब की ढाई साल की बच्ची का 8 नवंबर की रात अपहरण हो गया. सुबह जब बच्ची की तलाश की गई तो वो लापता थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए. सीसीटीवी में दो महिलाएं बच्ची को ले जाती हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें-Delhi: दिल्ली के मयूर विहार स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान हुई मौत
भीख मांगवाने के लिए बच्ची को किया किडनैप
पुलिस ने फिलहाल दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. महिलाओं के नाम नेहा और अंजुम बताए गए हैं. पूछताछ में पता चला कि वह दोनों बच्ची को बेचने वाली थीं. अगर अच्चए दाम में बच्ची नहीं बिकती तो उससे भीख मंगवाते. दोनों महिलाएं भी भीख मांगने का काम करती हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.