UP News: देवरिया में स्कूटी पर बैठे शख्स को आया हार्ट अटैक, SI ने सीपीआर देकर बचाई जान

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Oct 19, 2024, 01:39 PM IST

यूपी के देवरिया में एक व्यक्ति को सड़क पर हार्ट अटैक आ गया. दर्द के कारण व्यक्ति जमीन पर गिर गया.

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में शनिवार को अचानक एक बड़ी घटना घट गई. यहां पुलिस लाइ के पास स्टेडियम के बाहर सड़क के पास एक व्यक्ति स्कूटी में बैठकर जा रहा था, तभी अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया. व्यक्ति स्कूटी से गिर गया. तभी वहीं वॉक कर रहे डॉयल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर (SI) विनोद कुमार सिंह ने स्कूटी सवार को तेज आवाज लगाते हुए रोका.

ऐसे बचाई जान 
सब इंस्पेक्टर दौड़ते-दौड़ते उस व्यक्ति के पास गए और उसे सीपाआर देने लगे. वह करीब पांच मिनट तक ऐसा करते रहे, इसके बाद व्यक्ति को होश आ गया. होश आने के बाद व्यक्ति को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया. 


ये भी पढ़ें-UP News: बलिया में 5 साल की मासूम के साथ रेप, 6 साल के बच्चे समेत तीन नाबालिगों ने दिया घटना को अंजाम


व्यक्ति के होश में आने के बाद इंस्पेक्टर ने उसका नाम पूछा. व्यक्ति ने अपना नाम राम आशीष यादव बताया. वह देवरिया के लक्ष्मी नारायण मंदिक के पास रहने वाला है. पुलिस वाले की समझ और तत्परता की वजह से उस आदमी की जान बच गई. डॉक्टर्स का कहना है कि आज के समय में लगातार हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सबको सीपीआर के बारे में जानना चाहिए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.