UP News: पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव लेकर जा रहे परिजनों के पैरों तले खिसकी जमीन, चेहरा देखा तो रह गए दंग

अनामिका मिश्रा | Updated:Oct 06, 2024, 12:58 PM IST

कानपुर में एक महिला के पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन शव को घर लेकर जा रहे थे. रास्ते में उन्होंने जो देखा वो देख सभी हैरान रह गए.

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एख हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला के पोस्टमार्टम के बाद परिजन पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर घर के लिए निकले थे. इसके बाद रास्ते में उन्होंने जो देखा वो देख सभी दंग रह गए. दरअसल कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से शव बदल गया था. इसके बाद परिजन फिर लौटकर आए और सही शव लेकर घर गए. 

क्या है पूरा मामला 
दरअसल, फतेहपुर के गाजीपुर के रहने वाले मनोज त्रिवेदी की पत्नी अनीता अपने घर में गिर गई थीं. गिरने की वजह से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. कानपुर के हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम हुआ और बॉडी परिजनों को सौंप दी गई. परिजन शव लेकर फतेहपुर के लिए एंबुलेंस से निकले. तभी शव उन्हें थोड़ा भारी सा लगा जब देखा तो उसमें कोई और महिला थी. अनीता की जगह उनके पास रेशमा की शव चला गया था.  


ये भी पढ़ें-Maharashtra News: ठाणे बैंक में नकली गहने गिरवी रख ले लिया लोन, 40 लाख का लगाया चूना, केस दर्ज   


परिजनों ने कही ये बात 
परिजनों का कहना है कि कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ये सब हुआ. अगर वो समय पर शव का चेहरा न देखते तो मुस्लिम महिला के शव का गंगा घाट पर अंतिम संस्कार हो जाता और हिंदू महिला का शव कब्रिस्तान में दफन हो जाता. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

kanpur news UP News postmortem body mix-up body identification mistake postmortem house negligence Anita Trivedi body switch case