मुफ्त में मुर्गा देने से किया इनकार, दलित युवक को चप्पलों से पीट डाला

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 13, 2023, 12:39 PM IST

Viral Video Grab

Crime News Lalitpur: यूपी के ललितपुर में एक दलित युवक को चप्पलों से पीटने का मामला सामने आया है. पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. एक दलित युवक को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ लोगों ने इस युवक को सिर्फ इसलिए चप्पलों से पीट डाला क्योंकि वह फ्री में मुर्गा देने से इनकार कर रहा था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक गालियां बकते हुए एक युवक को चप्पलों से पीट रहे हैं और वह युवक छोड़ देने की गुहार लगा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिले की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित का नाम सुजान अहरिवार है. सुजान गांव-गांव घूमकर मुर्गा बेचता है. घटना के वक्त भी वह एक गांव में मुर्गा बेचने की पहुंचा था. यहां मिले दो आरोपियों ने उससे फ्री में मुर्गा मांगा. सुजान ने फ्री में मुर्गा देने से इनकार किया तो इसी को लेकर कहासुनी हो गई. इतने में दोनों युवकों ने चप्पल निकाल ली और सुजान को पीटने लगे.

यह भी पढ़ें- अंजू ने बताया, नसरुल्लाह के पाकिस्तानी होने के बारे में कैसा था पहला रिएक्शन

पुलिस ने हमलावरों को किया गिरफ्तार
बताया गया है कि सुजान को पीट रहे दोनों युवक नशे में धुत थे. इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने खोजबीन की और आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया है कि नाराहट थाने में मुकदमा दर्ज करके दोनों हमलावरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: जेल से ही अतीक अहमद का बेटा चला रहा अपराध का कारोबार, मांगी 30 लाख रंगदारी

पुलिस ने यह भी बताया है कि इन युवकों के खिलाफ SC-ST ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Crime News Lalitpur News viral video news