यूपी के लखनऊ डिवीजन में आने वाले 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिए गए हैं. फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम हो गया है. वहीं, जायस स्टेशन का नाम अब गुरु गोरखनाथ धाम किया जा चुका है. इसी तरह वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान, अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी, बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर स्वामी परमहंस स्टेशन, मिश्रौली स्टेशन का नाम बदलकर मां कालिकन धाम और कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आए साथ, जाट-दलित वोट बैंक पर नजर
इससे पहले भी यूपी में बदले गए थे स्टेशनों के नाम
आपको बताते चलें कि साल 2023 में और उससे पहले भी यूपी में रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं. पिछले साल प्रतापगढ़, बिशनाथगंज स्टेशन और अंतू के नाम बदले गए थे. इनके नए नाम मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन, शनिदेव धाम बिशनाथगंज और मां चंद्रिका देवी धाम अंतू रखे गए थे.
यह भी पढ़ें: नबन्ना मार्च में लाठी चार्ज ने बढ़ाया सियासी पारा, BJP ने किया बंगाल बंद का ऐलान
धार्मिक स्थानों और धार्मिक शख्सियतों पर आधिरित नए नाम
उससे पहले झांसी रेलवे स्टेशन का नया नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नया नाम अयोध्या कैंट और मुगलसराय स्टेशन का नया नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखा गया था. कल जिन 8 स्टेशनों के नए नाम रखे गए हैं, वो सारे ही नाम धार्मिक स्थानों और धार्मिक शख्सियतों पर आधिरित हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.