UP: मेरठ में दबंगों द्वारा घर ढहाने से युवक की मौत, परिजनों ने लाश लेकर डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Oct 20, 2024, 07:59 AM IST

Meerut Crime News: यूपी के मेरठ के बाडम गांव में ग्राम प्रधान और दबंगों ने मिलकर युवक का घर ढहा दिया, जिसके बाद युवक की  हार्ट अटैक से मौत हो गई है. इस घटना से गुस्साए परिजन ने शव को लेकर डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचे गए. 

Meerut Crime News: मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र के बाडम गांव में दबंगई के कारण एक युवक की मौत हो गई. यहां ग्राम प्रधान और दबंगों ने मिलकर एक युवक का घर ढहा दिया. इस घटना से आहत होकर युवक राहुल गिरी को हार्ट अटैक आया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने राहुल का शव लेकर डीएम ऑफिस के बाहर पहुंच गए और धरना देने लगे, जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया.

क्या है मामला 
राहुल गिरी अपने रिश्तेदारों से मिलने बाहर गया था, उसी दौरान ग्राम प्रधान ने दबंगों के साथ मिलकर उनका घर ढहा दिया. जब राहुल को इस बारे में सूचना मिली, तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और अपनी बर्बाद हो चुकी संपत्ति देखकर इतने सदमे में आ गए कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया. गुस्साए परिजनों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और दबंगों ने मंदिर की चौड़ाई बढ़ाने के बहाने उनका घर तोड़ दिया, जिससे उनकी कई पीढ़ियों का आशियाना खत्म हो गया.


ये भी पढ़ें-UP By Elections 2024: बसपा ने फूलपुर से बदला प्रत्याशी, शिवबरन पासी की जगह ये अब ये नेता लड़ेंगे उपचुनाव


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दिया जांच का आदेश 
राहुल के भाई निशांत गोस्वामी ने बताया कि उनके परिवार की 12 पीढ़ियां इस मकान में रह रही थीं, लेकिन अब उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची है. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और दबंगों ने मिलकर दबंगई से यह काम किया और कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा. गुस्से में ग्रामीणों ने लाश को डीएम दीपक मीणा के ऑफिस के सामने रख प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं मामले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कमल किशोर ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मकान गिराने और राहुल की मौत के सभी पहलुओं की जांच की जाएगी, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.