UP: इंटरव्यू के लिए सिलवाने जा रहे थे कपड़े... तेज रफ्तार कार चालक ने मामूली कहासुनी पर घोंपा चाकू

Written By राजा राम | Updated: Nov 12, 2024, 01:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले एक छात्र का सपना उस समय टूट गया जब अहमदाबाद में एक तेज कार चालक ने मामूली कहासुनी के बाद उसे चाकू से मार डाला. पुलिस ने आरोपी का स्केच जारी करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

अहमदाबाद के बोपल इलाके में एक रोंकटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां तेज रफ्तार कार से हुई मामूली कहासुनी के बाद एक छात्र की चाकू से हत्या कर दी गई. यह घटना उस वक्त हुई जब प्रियांशु जैन (23) अपनी बाइक से अपने दोस्त के साथ जा रहा था. प्रियांशु ने रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रही एक कार के ड्राइवर को गाड़ी धीमी चलाने के लिए कहा, जिस पर कार चालक ने गुस्से में आकर छात्र पर हमला कर दिया. 

कहासुनी से हुआ विवाद, फिर हमला
दरअसल, यह घटना बोपल स्थित सन साउथ स्ट्रीट कॉम्पलेक्स से रेनफॉरेस्ट चौराहे के पास की है. प्रियांशु ने केवल कार चालक से गाड़ी धीमी चलाने का अनुरोध किया, लेकिन कार चालक को यह बात इतनी बुरी लगी कि उसने बाइक सवार प्रियांशु को 100 मीटर आगे जाकर रोका और चाकू से हमला कर दिया. हमले में प्रियांशु बुरी तरह घायल हो गया और उसे तुरंत नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

मृतक का परिचय
प्रियांशु जैन उत्तर प्रदेश के मेरठ का रहने वाला था और अहमदाबाद में MBA की पढ़ाई कर रहा था.दिवाली के अवसर पर वह अपने घर मेरठ गया था. इसी दौरान 4 नवंबर को वह वापस अहमदाबाद लौटा. इस घटना के समय वो अपने दोस्त पृथ्वीराज महापात्रा के साथ था और कॉलेज के इंटरव्यू के लिए कपड़े सिलवाने जा रहा था. 


यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav ने फिर किया दावा, 'जाने वाली है CM Yogi Adityanath की कुर्सी'


पुलिस ने दर्ज किया मामला


प्रियांशु के दोस्त पृथ्वीराज की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक, हमलावर कार का चालक गुस्से में था और उसने केवल कहासुनी के बाद प्रियांशु पर हमला कर दिया. अहमदाबाद ग्रामीण एसपी मेघा तेवर ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए एक स्केच तैयार किया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की जा रही है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को हमलावर के बारे में कोई जानकारी मिले तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें. मामले की जांच जारी है और पुलिस हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.