डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन पकड़ने के लिए लेट हुए यूपी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अपनी कार प्लेटफॉर्म पर ही घुसा दी. ट्रेन छूट न जाए इसलिए मंत्रीजी अपनी कार लेकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और वहां से उतरकर ट्रेन पकड़ने गए. इसके चलते काफी देर तक प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी भी मची रही और मंत्रीजी की कार भी रोक ली गई.
धर्मपाल सिंह यूपी सरकार में पशुधन मंत्री हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को वह ट्रेन पकड़ने के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन पकड़ने के लिए वह लेट हो गए थे तो अपनी कार लेकर सीधे एस्केलेटर तक पहुंच गए. दरअसल, वह लखनऊ से बरेली जा रहे थे और उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थी.
यह भी पढ़ें- चंद्रयान-3 की कामयाबी के पीछे किनका है दिमाग, मून मिशन के हीरो कौन?
ट्रेन न छूटे, प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई कार
रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ट्रेन नंबर 13005 यानी हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल पकड़ने के लिए चारबाग स्टेशन पहुंचे थे. यह ट्रेन चारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आती है. वह ट्रेन पकड़ने के लिए बिल्कुल वक्त पर स्टेशन पहुंचे. लेट पहुंचने की वजह से उन्हें डर था कि ट्रेन न छूट जाए इसलिए वह अपनी कार से रेलवे कोर्ट के सामने दिव्यांगों के लिए बने रैंप पर चढ़ाते हुए सीधे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से सटे एस्केलेटर तक पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- 12 तुगलक लेन वाला बंगला क्यों नहीं लेंगे राहुल गांधी? जानिए क्या है वजह
रैंप पर कार आ जाने की वजह से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, मंत्री धर्मपाल सिंह के उतरने के बाद कार को रोक लिया गया. जीआरपी इन्सपेक्टर संजय शरवार ने बताया कि ट्रेन न छूटे इसलिए कार को एस्केलेटर तक ले जाने की व्यवस्था की गई थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.