Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में मंगलवार को एक पुलिस चौकी में हुई घटना ने सबको चौंका दिया, जहां एक सिपाही ने अपनी मंगेतर के सामने खुद को गोली मार ली. यह घटना मुरादाबाद के गलशहीद थाने की रोडवेज पुलिस चौकी में हुई, जब सिपाही कपिल कुमार ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर रूप से घायल कपिल को तुरंत अस्पताल लेजाया गया, लेकिन बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई.
क्या है पूरा मामला?
कपिल के परिजनों ने इस घटना के लिए उसकी मंगेतर को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं उसकी मंगेतर भी कांस्टेबल है. परिजनों का आरोप है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके कारण कपिल ने यह कदम उठाया. SP सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि दोनों की सगाई 10 नवंबर को तय हुई थी. मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें- तलवार से हमला कर लड़के का सिर किया धड़ से अलग, बेटे का सिर गोद में लेकर रोती बिलखती रही मां
परिवार वालों ने लगाया मंगेतर पर आरोप
घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. साथ ही SSP समेत कई उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से प्रमाण जुटा लिए हैं. कपिल के सिर में गोली लगने के बाद एक्सरे किया गया, जिससे पता चला कि गोली सिर को पार कर गई थी. कपिल कुमार मेरठ के निवासी थे. उनकी मंगेतर सहारनपुर से थीं. बताया जा रहा है कि शादी की तैयारी के बीच दोनों में किसी बात पर कहासुनी हुई थी, जिसके बाद कपिल ने यह कदम उठाया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.