Varanasi Train Accident: वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के पूरबपुर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक महिला और एक बच्चे की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जबकि एक पुरुष और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को पहले दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें BHU ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
क्या है पूरा मामला
यह हादसा शाम करीब 7 बजे के आसा-पास का बताया जा रहा है, जब स्थानीय निवासियों ने रेलवे लाइन पर शवों को देखा. उसी समय, ट्रैक पर 1 घायल पुरुष और बच्चा भी पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस बीच, पुलिस और रेलवे स्टेशन की GRP टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई. घटना के बाद, करीब सवा सात बजे मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन को घटनास्थल के पास रोक दिया गया, जिससे यात्री काफी देर तक परेशान रहे. वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन को रवाना करने की तैयारी शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-Delhi Firing: जहांगीरपुरी इलाके में दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत, कई लोग घायल
आत्महत्या या दुर्घटना?
घायल व्यक्ति ने अस्पताल में अपना नाम टीटू, निवासी नहिया थाना चोलापुर बताया है. जबकि घायल बच्चे का नाम शुभम बताया गया है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना आत्महत्या है या किसी दुर्घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटना की सटीक जानकारी मिल सके.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.