उत्तर प्रदेश के आगरा में अक्सर पर्यटक घूमने आते हैं. हाल ही में ताजमहल देखने आई एक विदेशी महिला पर्यटक की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि महिला पर्यटक ताजमहल की सीढ़ियां चढ़ रही थी, तभी अचानक वह सीढ़ियों से गिर पड़ी और बेहोश हो गई. फौरन महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह जानने के लिए पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ताजमहल देखने गई विदेशी पर्यटक की मौत
प्रशासन ने इस घटना के बारे में म्यांमार एंबेसी को सूचना दे दी है. मिली जानकारी के मुताबिक, म्यांमार की रहने वाली महिला पर्यटक (67) आइमिंट अपने अन्य 10 सदस्यों के साथ ताजमहल देखने आगरा आई हुई थीं. आइमिंग सीढ़ियां चढ़ रही थीं की अचानक उन्हें चक्कर आया और वे बेहोश होकर गिर गईं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-UP: हैवानियत की हदें पार! 16 साल के नाबालिग ने किया 5 साल की मासूम का रेप, ऐसे हुआ खुलासा
इस हादसे के बाद आगरा प्रशासन म्यांमार एंबेसी से लगातार संपर्क में है. महिला की मौत का कारण जानने के लिए शव को पेसटमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि उन्हें महिला के गिरने की सूचना मिली थी जिसके बाद तत्काल एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें व्हीलचेयर से एंबुलेंस तक पहुंचाया गया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.