UP News: हाथ-पैर बंधवा बनवाया वीडियो, मांगी 25 लाख की फिरौती, झूठी किडनैपिंग का पूरा सच

Written By अनामिका मिश्रा | Updated: Sep 29, 2024, 11:03 AM IST

उत्तर प्रदेश में आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने अपनी ही किडनैपिंग की झूठी साजिश रची. इस सीजिश में युवक के दोस्त ने भी उसका साथ दिया.

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दे युवकों ने ऐसा काम किया जिसने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल, दो युवकों अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रची. जानकारी के अनुसार पहले युवक अचानक घर से गायब हो गया फिर उसने अपने दोस्त से अपने हाथ-पैर बांधने को कहा. इसके बाद इस हालत में घर वालों को एक वीडियो भेजा. इतनी ही नहीं हद तो तब पार हो गई जब उसने परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने लड़के को ढूंढना शुरू किया तो सारी सच्चाई सामने आ गई. 

खुद रची अपहरण की साजिश 
यूपी के ग्राम कुआंखेड़ा में रहने वाले आरिफ ने निजी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की कुछ लोगों ने उसके भाई नाजिम का अपहरण कर लिया है. इसके साथ ही किडनैपर्स ने 25 लाख की फिरौती मांगी है. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ममाले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कुछ ही समय में नाजिम का पता लगा लिया. पूछताछ में पता चला कि नाजिम ने खुद अपने अपहरण की साजिश रची थी. 


ये भी पढ़ें-सेब व्यापार की आड़ में चल रहा था ड्रग्स रैकेट, हरियाणा से कश्मीर तक हो रही थी तस्करी   


पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी पक्के दोस्त हैं और उन दोनों ने ऐसा पैसों के लिए किया. आर्थिक तंगी की वजह से दोनों ने पैसों की लालच में ये योजना बनाई थी. अमित ने अपने घर में नाजिम के हाथ-पैर बांधे और नाजिम का वीडियो बनाकर उसके घरवालों को भेजा. इसका साथ ही उसने 25 लाख की फिरौती भी मांगी.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.