उत्तर प्रदेश में एक और एनकाउंटर, मंगेश यादव के बाद अजय यादव को UP पुलिस ने मारी गोली

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 20, 2024, 11:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 28 अगस्त को एक ज्वैलरी शॉप में हुए लूट कांड में अब एक आरोपी के साथ पुलिस की भिड़ंत हो गई है. मंगेश यादव के बाद अजय यादव को इस बार यूपी पुलिस ने गोली मारी है.

Sultanpur Encounter: उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में मंगेश यादव के एनकाउंटर से देश की राजनीति गरमा गई थी, और अब सुल्तानपुर लूट कांड से जुड़े एक और अपराधी का पुलिस के साथ सामना हो गया. गुरुवार को हुई इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी अजय यादव घायल हो गया है. पुलिस के मुताबिक, अजय यादव को पैर में गोली लगी है और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले, पुलिस ने इसी मामले में मंगेश यादव को एनकाउंटर में मार गिराया था.

5 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को एक ज्वैलरी शॉप में डकैती का मामला सामने आया था. इस डकैती कांड में अब तक पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दुर्गेश सिंह, अजय यादव, विनय शुक्ला, अरविंद यादव और विवेक सिंह शामिल हैं.  पुलिस का कहना है कि सभी गिरफ्तार आरोपी एक लाख रुपये के इनामी थे. इन अपराधियों ने तमंचे के दम पर दुकान से  करीब 2 किलो सोना, 700 ग्राम हीरा और अन्य कीमती ज्वैलरी लूट ली थी.

यह भी पढ़ें : Sultanpur Encounter: यूपी में इनामी बदमाश के एनकाउंटर पर सियासी तकरार, Akhilesh Yadav बोले- जात देखकर मारा

राजनीतिक आरोप
मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई थी.  समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर जातिगत भेदभाव के आधार पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Sultanpur Encounter up police up crime news sultanpur