UP Police के कॉन्स्टेबल पर महिला सिपाही ने लगाया लव जिहाद का आरोप, कर रही इंसाफ की मांग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 05, 2023, 10:05 AM IST

यूपी के प्रयागराज से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है.

Love Jihad Case: महिला सिपाही ने अपने देवर पर रेप का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि इमरान खान की पहले से एक पत्नी है.

डीएनए हिंदी: यूपी के प्रयागराज से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां किसी आम महिला ने नहीं बल्कि यूपी पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही ने अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति इमरान खान, जो खुद भी यूपी पुलिस में कांस्टेबल है. वह महिला के साथ पहले लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था. उसने अपना धर्म परिवर्तित करके महिला से शादी रचा ली थी लेकिन अब उसने वापस अपना धर्म अपना लिया है. 

प्रयागराज के शिवकुटी में तैनात महिला सिपाही ने अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि इमरान ने शादी करने के लिए बौद्ध धर्म अपनाया था लेकिन अब वह वापस अपने धर्म में चला गया. उसके बाद मुझे धर्म परिवर्तन के लिए कहने लगा. महिला ने कहा कि इमरान खान उसके बच्चे का भी धर्म परिवर्तन कराना चाहता है. इस बात को लेकर दोनों के बीच खूब विवाद हुआ. अब महिला इस मामले में अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही है.

इसे भी पढ़ें- बालासोर में इंटरलॉकिंग में बदलाव की वजह से हुआ हादसा, मारे गए 295 लोग, रेलमंत्री ने दिया बयान

महिला सिपाही ने देवर पर लगाया रेप का आरोप 

महिला सिपाही ने देवर पर रेप का आरोप लगाया है. महिला ने कहा कि शादी के कार्यक्रम के दौरान उसके देवर ने ससुराल में उसके साथ रेप किया. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने अपने ससुर मुल्तान खान, देवर मोहसिन खान और पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने अपने ही थाने में अपने पति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है. इसके साथ महिला का कहना है कि पुलिस अधिकारी ससुराल वालों के साथ मिलकर यह मामला दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- रेलवे बोर्ड ने की CBI जांच की मांग, बालासोर ट्रेन हादसे पर बोले अश्विनी वैष्णव

पुलिस ने महिला के आरोपों पर दिया जवाब 

पुलिस अधिकारी एसीपी शिवकुटी राजेश यादव ने इस मामले को घरेलू झगड़ा बताया है. उन्होंने कहा कि इमरान खान की एक पत्नी पहले से है. इस मामले में कई तरह के कानूनी पेच है इसलिए पूरी जांच के बाद ही इस पर कोई कार्रवाई होगी. वहीं, महिला ने कहा है कि वह अपनी पहली पत्नी को मेरे सामने भाभी बताता रहा है. बता दें कि महिला सिपाही पुलिस ट्रेनिंग के दौरान इमरान खान से संपर्क में आई थी. कुछ दिन बाद दोनों ने शादी कर ली थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.