यूपी उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. भाजपा ने 9 में से 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. भाजपा ने खैर से सुरेंद्र सिंह दिलेर, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी से धर्मराज निषाद को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं पार्टी ने मझवां से सुचिस्मिता मौर्य टिकट देकर मैदान में उतारा है. प्रदेश में 13 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं इनमें कटेहरी (आंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) शामिल हैं.
भाजपा ने 7 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया है. भाजपा ने एक सीट सहयोगी रालोद को दी है, जबकि अपने कोटे की एक सीट पर अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. दूसरी तरफ सपा भी भाजपा से पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है.
सपा ने इन्हें बनाया उम्मीदवार
सपा ने कुंदरकी सीट से हाजी रिजवान को टिकट दिया है. अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से लालजी वर्मा की पत्नी शोभा वर्मा को उतारा है. मैनपुरी की करहल सीट से तेज प्रताप सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया गया है.
मिर्जापुर की मझवां से पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से मचा हड़कंप, बांका में पति-पत्नी की तेजधार हथियार से काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कानपुर की सीसामऊ से पूर्व विधायक हाजी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को प्रत्याशी बनाया है. प्रयागराज की फूलपुर सीट से मुस्तफा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है. मुजफ्फरनग की मीरापुर सीट से सुंबुल राणा को टिकट दिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.