UP Politics: स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, 'हिंदू कोई धर्म नहीं सिर्फ एक धोखा है' 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 28, 2023, 03:47 PM IST

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya On Hindu Religion: विवादित बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अब हिंदू धर्म पर ही अजीब बयान दे दिया है. उन्होंने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है बल्कि सिर्फ एक धोखा है. मौर्य के इस बयान पर विपक्षी दलों ने पलटवार किया है. 

डीएनए हिंदी: अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेता अपने बयानों से उन्हें मुश्किल में डालते ही रहते हैं. अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा बयान दे दिया है जिस पर विपक्षी दल घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हिंदू कोई धर्म नहीं है यह सिर्फ एक धोखा भर है. इस पर पलटवार करते हुए सुभासपा ने कहा के अखिलेश यादव और मौर्य बताएं कि उन्हें हिंदू धर्म से इतनी नफरत क्यों हैं. इसके अलावा दिल्ली में मौर्य के बयान के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई है. मौर्य ने एक्स (ट्विटर) एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह हिंदू धर्म में मौजूद जातिवाद की आलोचना करते दिख रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने विवादित बयान भी दिया. सोशल मीडया पर भी उनके बयान की काफी आलोचना हो रही है. 

स्वामी प्रसाद मौर्य ने शेयर किया वीडियो 
स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उसमें वह कह रहे हैं कि ब्राह्मणवाद की जड़ें बहुत गहरी है और सारी विषमता का कारण भी ब्राह्मणवाद ही है. हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं. हिंदू धर्म केवल धोखा है. सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है उसी ब्राह्मण धर्म को हिंदू धर्म कहकर के इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाकर रखा जा रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं और उनके बयान की आलोचना कर रहे हैं. 

यह भी पढें: अयोध्या परिसर में घूम सकेंगे 1 घंटा, रामलला दर्शन के ​मिलेंगे सिर्फ 20 सेकंड, जानें अब तक का अपडेट

राजधानी लखनऊ में अर्जक संघ के संस्थापक महामना रामस्वरूप वर्मा की जयंती शताब्दी समारोह के दौरान मौर्य ने यह बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के जरिए जब उन्होंने असमानता के खिलाफ लड़ाई छेड़ी और अपने सम्मान के लिए संघर्ष किया तो उन्हें नौजवान साथियों से भरपूर सहयोग मिला. उन्होंने यह भी कहा कि समाज में ब्राह्मणवाद है लेकिन सोशल मीडिया की बदौलत अब हर वर्ग के युवाओं को अपनी बात मुखरता से कहने का मौका मिल रहा है. 

यह भी पढें: मुंबई में जीका वायरस का हमला, जान लें इसके लक्षण और रोकथाम के उपाय

अखिलेश यादव पर विपक्षी दल हमलावर 
मौर्य के बयान पर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को हिंदुओं से बहुत नफरत है. उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव की पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी करते रहते हैं. इससे साफ जाहिर है कि समाजवादी पार्टी को हिंदुओं से बहुत नफरत है.' राजभर ने यह भी कहा कि सपा के ब्राह्मण नेताओं को इस बयान के बाद तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.