उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में 14 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 23 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हरदोई, अमेठी, बरेली और इटावा समेत कई जिलों में सड़क दुर्घटनाएं की खबर सामने आईं. इनमें सबसे बड़ा दिल दहला देने वाला हादसा हरदोई में हुआ,जहां तेज रफ्तार एक बस सड़क किनारे बने एक कच्चे मकान में घुस गई और वहां मौजूद 10 लोगों को कुचल दिया.
हरदोई में 4 की मौत, 6 लोग घायल
यह हादसा कटरा-बिल्हौर हाईवे पर हुआ. हरदोई से उन्नाव की तरफ जा रही एक प्राइवेट बस हादसे का शिकार हो गई. सड़क पर गड्ढे की वजह से तेज रफ्तार बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर एक झोपड़ीनुमा घर में जा घुसी. वहां बैठे 10 लोगों को बस ने कुचल दिया. इस हादसे में तीन महिलाओं समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अमेठी में 5 की मौत, 12 घायल
वहीं, अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही एक बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 5 यात्रियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सोमवार देर रात करीब 2 बजे शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 68.8 के पास हुआ. उन्होंने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर में भर्ती कराया गया है.
इटावा में 2 गंवाई जान
इटावा जिले के बकेवर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बकेबर थाना के एसएचओ राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बकेबर कस्बे से सोमवार देर शाम सवारियां भरकर इटावा जा रहे ऑटो को एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो क्षतिग्रस्त होकर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां उछलकर दूर जा गिरीं. इस हादसे में विजय प्रकाश (35) और विष्णु तिवारी (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सवारी घायल हो गई.
यह भी पढ़ें- Hathras Stampede में SIT रिपोर्ट मिलते ही SDM-CO समेत 6 अफसर नपे
मथुरा में ट्रक की टक्कर से दंपत्ति की मौत
मथुरा जिले में सोमवार शाम आगरा की ओर जा रहे बाइक सवार शिक्षक दंपति को पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. हाईवे थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतकों की पहचान आगरा के बरहन थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव के रहने वाले जगवीर सिंह (40) और उनकी पत्नी अंजू देवी (35) के रूप में हुई है. जगवीर अलीगढ़ के इगलास स्थित विजय इण्टर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और पत्नी अंजू हाथरस जनपद के सादाबाद क्षेत्र में बिसावर के प्राइमरी विद्यालय में तैनात थीं.
नहर में डूबा किसान
बरेली जिले के फरीदपुर थाना इलाके में नहर में नहाने गए एक किसान की डूबने से मौत हो गई. फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के जेड गांव के रहने वाले किसान रविंद्र (42) सोमवार शाम खेत पर काम करने के बाद नहर में नहा रहे थे, तभी अचानक नहर के गड्ढे में चले गए जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. सीओ ने बताया कि गांव वालों की मदद से उसके शव को नहर से निकाला गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.