UP News: STF ने मंगेश यादव के बाद अनुज प्रताप सिंह को किया ढेर, सुल्तानपुर डकैती केस में एक और मुठभेड़

आदित्य प्रकाश | Updated:Sep 23, 2024, 09:48 AM IST

लखनऊ एसटीएफ की तरफ से बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी अनुज और उसके साथी का उन्नाव में  एनकाउंटर हुआ है.

यूपी के सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की शॉप में हुई डकैती को लेकर पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है. एसटीएफ ने इस डकैती में शामिल अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर किया है. इस मामले को लेकर इससे पहले मंगेश यादव का एनकाउंटर किया गया था. इसके बाद इस मुठभेड़ को लेकर खूब सियासत हुई थी. लखनऊ एसटीएफ की तरफ से बड़ा एक्शन लेते हुए आरोपी अनुज और उसके साथी का उन्नाव में  एनकाउंटर हुआ है.

ये मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज इलाके में हुआ 
मुठभेड़ के दौरान अनुज को गोली लग गई, वहीं उसका दूसरा साथी वहां से भाग निकला. इसके बाद अनुज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैसे दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया. प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस की तरफ से इस मुठभेड़ को उन्नाव के अचलगंज थाना इलाके में अंजाम दिया गया है. 

अमेठी के मोहनगंज का निवासी 
इस मुठभेड़ के दैरान एक बदमाश घायल हो गया वहीं दूसरा वहां से भागने में सफल रहा. ढेर होने वाले बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के निवासी के तौर पर हुई है. इस बदमाश का नाम अनुज प्रताप सिंह बताया जा रहा है, इसके पिता का नाम धर्मराज सिंह है.


यह भी पढ़ें: गले लगाया, हाथ मिलाया, बाइडेन ने खास तरीके से किया पीएम मोदी का स्वागत, देखें तस्वीरें  


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

UP News sultanpur Robbery stf Encounter anuj pratap singh mangesh yadav