UP: यूट्यूब से सीखा तरीका, लैपटॉप-प्रिंटर का इस्तेमाल कर 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर छापे 500 के नकली नोट

Written By आकांक्षा सिंह | Updated: Nov 09, 2024, 08:41 AM IST

UP News: यूपी के सोनभद्र से एक मामला सामने आया है, जहां  कुछ शातिर चोरों ने यू-ट्यूब से वीडियो देख नकली नोट छापने तरीका सीखा. फिर ₹10 के स्टांप पेपर का इस्तेमाल कर 500 के नकली नोट छापे. 

Sonbhadra News: यूपी के सोनभद्र जिले से नकली नोट छापने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने यूट्यूब वीडियो देखकर नकली नोट बनाने की तरकीब सीखी और इसका इस्तेमाल करने लगे. ये लोग नकली नोट छापने के लिए ₹10 के स्टाम्प पेपर का उपयोग कर रहे थे, ताकि नोट असली की तरह दिखे.

पुलिस ने किया गिरफ्तारी
मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने रामगढ़ बाजार इलाके में छापा मारा और 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान प्रमोद मिश्रा और सतीश राय के रूप में हुई है. पुलिस ने इनसे ₹500 के करीब 10,000 रुपये के नकली नोट, एक प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, ये लोग अब तक करीब 30,000 रुपये के नकली नोट बाजार में चला चुके हैं.


ये भी पढ़ें- UP News: फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, मौके पर 5 की मौत, कई घायल


नकली नोटों में स्टाम्प पेपर का उपयोग
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोटों को असली जैसा दिखाने के लिए 10 रुपये के स्टाम्प पेपर का इस्तेमाल कर रहे थे. स्टाम्प पेपर पर नोट छापने से यह असली नोट जैसा दिखने लगता है, जिससे लोगों को धोखा देना आसान हो जाता था. आरोपियों ने प्रिंटिंग तकनीक का उपयोग करके नकली नोट की हूबहू नकल तैयार की थी. सोनभद्र के SSP कालू सिंह ने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह में और लोग शामिल हैं, जो नकली नोटों का कारोबार कर सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.