UP के लोगों को दिवाली से पहले 660 रुपये देगी योगी सरकार, जानिए क्या है प्लान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Oct 19, 2023, 12:27 PM IST

Yogi Adityanath

UP Government Gas Subsidy: यूपी सरकार जल्द ही डेढ़ करोड़ लोगों को 660 रुपये की सब्सिडी गैस के लिए देने वाली है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार दिवाली के त्योहार से पहले प्रदेशवासियों को बड़ा तोहफा देने वाली है. जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी भी दी जा सकती है. यूपी सरकार प्रदेश के 1.54 करोड़ लोगों को मुफ्त सिलिंडर के लिए पैसे देगी. राज्य सरकार हर लाभार्थी के खाते में 660 रुपये भेजेगी. उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलिंडर योजना के तहत केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. कहा गया है कि जैसे-जैसे लोगों का डेटाबेस अपडेट होता जाएगा, वैसे-वैसे उनके खाते में सब्सिडी के ये पैसे आते जाएंगे.

उत्तर प्रदेश में मौजूदा समय में 1.75 करोड़ लोग ऐसे हैं जो उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं. इसमें से 1.54 करोड़ लोगों के अकाउंट आधार से वेरिफाइड हैं. इन लोगों को केंद्र सरकार की ओर से पहले ही सब्सिडी दी जा रही है. योगी सरकार की योजना के तहत पहले चरण में उन्हीं खातों में 660 रुपये की यह राशि भेजी जाएगी जो आधार से वेरिफाइड है.

यह भी पढ़ें- अयोध्‍या के हनुमानगढ़ी में साधु की हत्या, मंदिर परिसर में धारदार हथियार से हुआ हमला

अकाउंट वेरिफाई कराना जरूरी
बाकी के ग्राहकों के खातों को आधार से वेरिफाई किया जाएगा. जैसे-जैसे बाकी लोग भी अपने अकाउंट को वेरिफाई करा लेंगे वैसे-वैसे उनको भी पैसे मिल जाएंगे. इस योजना के तहत लोगों को एक बार पैसे देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगभग 1200 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद को मिलेगी RAPIDX ट्रेन की सौगात, कल बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें ट्रैफिक एडवाइजरी

बता दें कि केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों को गैस सब्सिडी दी जाती है. दिवाली से पहले योगी सरकार की इस योजना को लोगों के हित में माना जा रहा है क्योंकि त्योहारों के समय पर गैस की बिक्री बढ़ जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.