Uprendra Kushwala JDU PC: उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी सलाह, अपना पराया पहचानें नीतीश कुमार, मैं JDU नहीं छोड़ रहा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jan 27, 2023, 01:59 PM IST

Nitish Kumar के आक्रामक बयानों के बीच उपेंद्र कुशवाहा के JDU छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन आज उन्होंने इन सारी बातों से इनकार कर दिया है.

डीएनए हिंदी: जेडीयू में संसदीय दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने ट्विटर पर हिस्सेदारी मांगने को लेकर भड़के बिहार के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि वे सियासत में अपनों और परायों के बीच अंतर नहीं कर पा रहे हैं जो कि उन्हें समझने की आवश्यकता है. कुशवाहा ने ऐलान कर दिया है कि जेडीयू (JDU) छोड़कर नहीं जाने वाले हैं. बीजेपी नेताओं के साथ नजर आने के बाद से ही लगातार उपेंद्र कुशवाहा पर जेडीयू के नेता हमलावर हैं. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी उनसे इस्तीफे के बात कह चुके हैं. 

नीतीश कुमार ने कुशवाहा पर मीडिया के जरिए बातचीत करने का आरोप लगाया था. अब कुशवाहा ने नीतीश के बयानों पर पलटवार किया और कहा कि मीडिया के जरिए मुझसे बातचीत की शुरुआत नीतीश कुमार ने की थी. सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, " नीतीश कुमार ने पिछले दो साल में मुझे खुद से फोन नहीं किया. मैंने हर जरूरत पर नीतीश कुमार से फोन करके बात की. नीतीश कुमार के साथ 30 में से 29 दिन साथ रहने वाले कुछ लोग हैं लेकिन उपेंद्र कुशवाहा को समय नहीं दिया."

नकल मारने वालों को पीएम मोदी ने दी सलाह, 5 प्वाइंट में जानें 'परीक्षा पे चर्चा' में क्या-क्या हुआ

दो साल से नीतीश ने नहीं किया फोन

उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश को अपनी बेटे की कसम खाने की चुनौती देते हुए कहा, 'नीतीश जी और मेरी भी संतान हैं, वे सामने आकर कसम खा लें. सीएम नीतीश मुझे मिलने का समय दें. नीतीश कुमार के साथ सत्ता में बैठे ज्यादातर लोग आए गए वाले हैं. ज्यादातर नेता समता पार्टी के दौर से उनके साथ आते जाते रहे, मैं आए गए वालों में से नहीं हूं."

उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया है कि वे पार्टी छोड़कर नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा,"नीतीश या किसी के कहने से जेडीयू छोड़कर नहीं जाऊंगा. जेडीयू को बचाने की लड़ाई लड़ेंगे." उन्होंने ललन सिंह को सीधी चुनौती दी है. उन्होंने कहा,"2 फरवरी को किसी भी कीमत पर स्व. जगदेव प्रसाद की जयंती मनाएंगे. जेडीयू नेतृत्व के कहने से आयोजन नहीं रुकेगा. ये आयोजन गैर राजनीतिक संगठन के बैनर तले होगा."

अपने और पराए को पहचानें नीतीश कुमार

कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी कि वे अपने और पराए को पहचानिए. उन्होंने कहा, "कुछ लोग नीतीश कुमार को हैंडल कर रहे हैं. नीतीश को अपनी मर्जी से काम करना चाहिए. नीतीश अभी बात करें तो उन्हें कम नुकसान होगा, देर हो गई तो नुकसान ज्यादा होगा."उन्होंने नीतीश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग की है और कहा है कि पार्टी फोरम पर बात रखने के लिए जेडीयू अध्यक्ष कार्यकारिणी की बैठक जल्द बुलाएं.  

दिल्ली के LG वी के सक्सेना ने दिया मिलने का टाइम, केजरीवाल बोले- मैं तो पंजाब जा रहा हूं

क्या बोले नीतीश कुमार? 

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश ने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना. जो कहना है मैंने पहले ही कह दिया है. आपस में चर्चा होनी चाहिए. रोज-रोज बुलाएंगे. पार्टी में मिलकर बात करना चाहिए. मीडिया में नहीं. गौरतलब है कि पिछले काफी वक्त से नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा के बीच टकराव की स्थिति है जिसके चलते यह भी कयास लगाए जान संभावना जताई थी जिसके बाद आज उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान कर दिया है कि वे पार्टी नहीं छोड़ेंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.