UPSC-2021 Topper: जानें कौन हैं यूपीएससी टॉप करने वाली श्रुति शर्मा, दिल्ली के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 02, 2022, 05:57 PM IST

Shruti Sharma

जानिए कौन हैं UPSC-2021 में ऑल इंडिया रैक-1 हासिल करने वाली श्रुति शर्मा.

डीएनए हिंदी: यूपीएससी(UPSC) सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट 30 मई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. इस बार टॉप-3 में पर तीनों लड़कियां हैं. ऑल इंडिया रैंक-1 हासिल किया है श्रुति शर्मा ने. दूसरे स्थान पर अंकिता अग्रवाल और तीसरे स्थान पर रही हैं गामिनी सिंगला. पूरा रिजल्ट आप upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.जानते हैं कौन हैं श्रुति शर्मा.

कौन हैं श्रुति शर्मा
श्रुति शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. वह इतिहास की छात्रा रही हैं. इसके अलावा उन्होंने सोशियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री ली है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया आवासीय कोचिंग अकादमी में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी. 

इन चीजों का है शौक
उन्हें नई चीजें सीखना, आर्ट औऱ कल्चर के बारे में पढ़ना काफी पसंद है. यूट्यूब पर मौजूद उनके एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें सिनेमा में भी काफी दिलचस्पी है.

ये हैं सिविल सेवा परीक्षा 2021 के टॉपर
पहला स्थान - श्रुति शर्मा
दूसरा स्थान- अंकिता अग्रवाल
तीसरा स्थान - गामिनी सिंगला
चौथा स्थान - ऐश्वर्य वर्मा
पांचवा स्थान - उत्कर्ष द्विवेदी
छठा स्थान - यक्ष चौधरी
सातवां स्थान - सम्यक एस जैन
आठवां स्थान - इशिता राठी
नौवां स्थान - प्रीतम कुमार
दसवां स्थान - हरकीरत सिंह रंधावा

.

यह भी पढ़ें: सावधान: जुलाई-अगस्त में फिर बढ़ सकता है बिजली संकट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.