UPSC Results 2022: इशिता किशोर बनीं टॉपर, केंद्रीय मंत्री से लेकर आम यूजर्स तक कर रहे सफलता को सलाम

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 23, 2023, 04:21 PM IST

Ishita Kishore UPSC Topper

Ishita Kishor UPSC 2022 Topper: यूपीएससी 2022 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और इशिता किशोर ने पहला स्थान हासिल किया है. टॉप तीन में तीनों ही लड़कियां हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. 

डीएनए हिंदी: देश की प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के रिजल्ट में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है. इशिता किशोर ने टॉप रैंक हासिल की है और सोशल मीडिया पर उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हो रही है. इस बार टॉप तीन रैंक में लड़कियां हैं और तीनों की सफलता की सराहना केंद्रीय मंत्री से लेकर आम यूजर्स तक कर रहे हैं. ट्विटर पर यूपीएससी रिजल्ट की काफी चर्चा हो रही है.

केंद्रीय मंत्री ने दी बधाई
यूपीएससी 2022 का रिजल्ट मंगलवार दोपहर को जारी किया गया है जिसमें 977 उम्मीदवार इस बार सफल घोषित किए गए हैं.केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने टॉपर्स के साथ सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है.

यह भी पढ़ें: UPSC Result: टॉपर लिस्ट में लड़कियों ने जमाया कब्जा, इशिता किशोर बनीं साल 2022 की टॉपर

श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की छात्रा रही इशिता ने पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है और उनकी उपलब्धि की हर ओर तारीफ हो रही है.

यह भी पढ़ें: 'दिल्ली पुलिस ने मनीष सिसोदिया की गर्दन दबाई कोर्ट में की बदसलूकी' AAP का आरोप, शेयर किया वीडियो

आईएस अधिकारी अवनीश शरण ने भी इशिता किशोर और बाकी सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.