जेक सुलिवन से मिले अजीत डोभाल, जानें क्या हुई भारत-यूएस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच बातचीत

Written By आदित्य प्रकाश | Updated: Jun 17, 2024, 03:55 PM IST

US NSA Jake Sullivan meeting with Indian NSA Ajit Doval

जेक सुलिवन 17 से 18 जून तक नयी दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं. उनके साथ अमेरिक के कई बड़े अधिकारियों और उद्योगपतियों का एक समूह भी आया हुआ है.

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने सोमवार को अमेरिकी NSA जेक सुलिवन के साथ मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने मुख्य रूप से 'महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकियों पर भारत-अमेरिका पहल' (ICET) को अमल में लाने को लेकर चर्चा की है. दो ताकतवर देशों के सबसे बड़े सुरक्षा अधिकारियों ने आपसी हित और जरूरी वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया है. सुलिवन 17 से 18 जून तक नयी दिल्ली की आधिकारिक यात्रा पर आए हुए हैं. उनके साथ अमेरिक के कई बड़े अधिकारियों और उद्योगपतियों का एक समूह भी आया हुआ है.


यह भी पढ़ें- Train Accident: बंगाल में बड़ी रेल दुर्घटना, कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी में टक्कर, 15 की मौत, 60 घायल 


2022 में हुआ था ICET का उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने मई 2022 में तोक्यो में क्वाड सम्मेलन से इतर ICET का उद्घाटन किया था. उसके बाद से दोनों NSA ने सेमीकंडक्टर, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कम्प्यूटिंग, रक्षा नवाचार, अंतरिक्ष और आधुनिक दूरसंचार समेत नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के विविध पहलुओं पर साझेदारी के क्षेत्रों को चिह्नित करने को लेकर चर्चा की है. सुलिवन ने इससे पहले सोमवार यानी आज विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की है. वो पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात को लेकर जयशंकर ने 'एक्स' पर लिखा है कि 'अमेरिका के NSA जेक सुलिवन का आज सुबह नई दिल्ली में स्वागत करके बेहद खुश हूं. हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के व्यापक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की है.' उन्होंने आगे कहा कि 'मुझे भरोसा है कि भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी हमारे नये कार्यकाल में मजबूती के साथ बढ़ती रहेगी.'

(With PTI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.