डीएनए हिंदी: हैदराबाद में एक दूल्हे ने बारात लेकर जाने से इंकार कर दिया. दूल्हे ने यह कहकर बारात ले जाने से इंकार किया कि दुल्हन के परिवार ने दहेज में पुराना फर्नीचर दिया है. दुल्हन के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दूल्हे के खिलाफ दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. फिलहाल इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
दुल्हन का परिवार करता रहा इंतजार, बारात नहीं पहुंची
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौउलाली में बस पर ड्राइवर का काम करने वाले 25 वर्षीय मोहम्मद जाकिर का निकाह 22 साल की हीना फातिमा के साथ तय हुआ था. हीना अपने परिवार के साथ बंडलगौड़ा की रहमत कॉलोनी में रहती है. दोनों का निकाह रविवार को एक मस्जिद में होना था. इसके लिए सभी तरह की तैयारियां भी कर ली गई थीं. शादी समारोह का वेन्यू भी सजा दिया गया था और मेहमानों को भी न्योता देने के साथ ही लड़की के परिवार ने दावत के लिए पकवान भी बनवा लिए थे. लेकिन जाकिर की बारात वेन्यू पर नहीं पहुंची. काफी देर तक इंतजार करने के बाद दुल्हन के पिता को जाकिर और उसके परिवार के बारात लेकर नहीं आने की जानकारी मिली.
दूल्हे के घर पहुंचे तो मांगा गया और दहेज
दुल्हन के पिता के मुताबिक, बारात नहीं आने की जानकारी मिलने पर वे जाकिर के घर पहुंचे और उसके परिवार से सवाल किया. जाकिर के परिवार वालों ने बताया कि वे लोग उनकी तरफ से मिले फर्नीचर से खुश नहीं है. यह फर्नीचर पुराना है. उन्होंने नया फर्नीचर देने के साथ ही दहेज में कई अन्य चीजों की मांग की.
दुल्हन के पिता ने दर्ज करा दी FIR
दुल्हन के पिता ने जाकिर और उसके परिवार के खिलाफ दहेज मांगने के आरोप में FIR दर्ज करा दी. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि मोहम्मद जाकिर ने उनकी बेटी के साथ शादी करने से इनकार का कारण दहेज में पुराना फर्नीचर मिलने को बताया है. उन्होंने जाकिर के परिवार पर अपने साथ गालीगलौच करने और धक्के देकर घर से निकालने का भी आरोप लगाया. हैदराबाद पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420, 406 के साथ ही DP Act की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.