UP Budget 2023: हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलेगी योगी सरकार, मेट्रो के लिए भी बंपर ऐलान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 22, 2023, 01:48 PM IST

UP Budget Live

UP Budget Live Updates Hindi: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार आज अपना 7वां बजट पेश कर रही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना साल 2023-24 का बजट पेश कर रहे हैं. इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव काली शेरवानी पहुंचकर विधानसभा पहुंचे. सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही बताया कि इस साल का यूपी का बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का है. साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इन्वेसट्रस समिट में लगभग 33.5 लाख करोड़ रुपये के 19 हजार से ज्यादा समझौते किए गए.

बजट सत्र के लिए काली शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं उम्मीद करता हूं कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री प्रदेश को 1 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे. इस सरकार के पिछले 6 बजट में किसानों के लिए कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे भी हल नहीं हुए.'

यह भी पढ़ें- दिल्ली में मेयर के लिए वोटिंग जारी, शांतिपूर्ण चल रहा मतदान,  AAP या BJP कौन पड़ेगा भारी?

बजट की बड़ी बातें:

गुलाब लेकर, साइकिल चलाकर आए सपा नेता
साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचा समाजवादी पार्टी के नेता जाहिद बेग. उन्होंने कहा, 'शेरवानी पहनने का मकसद यह दिखाना है कि कुर्ता, शेरवानी और धोती पहनने वाले लोगों ने हमें आजादी दिलाई है. मैं योगी आदित्यनाथ के लिए गुलाब लेकर आया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- सुस्त पड़ी दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन, कालेज स्टूडेंट्स से लेकर दफ्तर जाने वाले हुए परेशान

यह भी पढ़ें- कौन बनेगा दिल्ली का मेयर? चौथी बार में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगा चुनाव

देश की जीडीपी में यूपी का योगदान 8 प्रतिशत से ज्यादा है. साल 2021-22 में राज्य की जीडीपी में 16.8 प्रतिथत की बढ़ोतरी हुई जो कि देश की जीडीपी के ग्रोथ रेट से भी ज्यादा थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

up budget live UP Budget 2023 akhilesh yadav Suresh Khanna CM yogi adityanth