Lucknow News: लखनऊ में पुलिस और गुंडों की मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी को लगी गोली

अनामिका मिश्रा | Updated:May 22, 2024, 09:40 AM IST

लखनऊ के चिनहट में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. कई राउंड गोलियां भी चलीं. पुलिस की फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई.

लखनऊ के चिनहट में बुधवार सुबह पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलीं. इस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर नितिन कुंडी के पैर में गोली लग गई. हालांकि, उसका साथी शेखर कौशल अंधेरे में भाग गया. पुलिस साथी की तलाश में जुटी हुई है. नितिन कुंडी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दी जानकारी

यूपी पुलिस ने बताया कि चिनहट के देवा रोड पर नितिन कुंडी के आने की सूचना मिली थी. इसके बाद वहां बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ी के साथ दो लोग पहुंचे.पुलिस ने उनकी कार रोकने की कोशिश की पर उन लोगों ने कार की स्पीड बड़ा दी और फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस मे जवाबी फायरिंग की जिसमें नितिन कुंड़ी को गोली लग गई.


ये भी पढ़ें- MP Nursing Scam: MP नर्सिंग कॉलेज घोटाले में खुद फंसे CBI के जांच अधिकारी, जानिए क्या है पूरा मामला


 

आपको बता दें कि नितिन का साथी मौके पर ही फरार हो गया. नितिन भी भागने की फिराक में था पर जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली उसके पैर में लग गई और वो जख्मी हो गया.  उसे राममनोहर लोहिया अस्पताल में दाखिल कराया गया है. सूचना के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. बदमाशों की कार से 32 बोर की पिस्टल और कई कारतूस के खोके बरामद किए गए हैं. 

नितिन कुंडी पर 8 क्रिमिनल केस दर्ज

नितिन कुंडी पर 8 आपराधिक केस दर्ज हैं. साल 2017 में उसके खिलाफ चिनहट थाने में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था.उसके बाद साल 2022 में एससी-एसटी का केस दर्ज किया गया. इस साल उस पर हत्या के प्रयास का मुकदमा भी दर्ज हुआ था. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

uttar pradesh news up crime news breaking news history sheeter nitin klundi niting kundi injured firing police action lucknow police action