Uttar Pradesh में जारी है 'एनकाउंटर राज', योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद 168 अपराधी हुए ढेर

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Nov 23, 2022, 10:28 AM IST

Yogi Adityanath के आदेश पर नाम बदले जा रहे हैं. (फाइल फोटो)

Encounters in Uttar Pradesh: यूपी में पिछले सात सालों में यानी योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद अब तक कुल 168 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए एनकाउंटर की रफ़्तार बढ़ गई है. सीएम योगी ने अपराधियों को रोकने और उन पर लगाम कसने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) का बार-बार तारीफ की है. साल 2017 में सीएम योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यूपी में 168 अपराधी एनकाउंटर में मारे गए हैं. यूपी पुलिस ने खुद ये आंकड़े जारी किए गए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया है कि एनकाउंटर में मारे गए ज़्यादातर अपराधियों पर 75 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का इनाम रखा गया था.

यूपी पुलिस ने बताया है कि 20 मार्च, 2017 से लेकर 20 नवंबर, 2022 तक कुल 22,234 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से 4,557 को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) लॉ एंड ऑर्डर, प्रशांत कुमार ने कहा कि गोलीबारी के दौरान 13 पुलिसकर्मी भी शहीद हुए. पांच सालों में हुए इन एनकाउंटर में 1,375 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगीं.

यह भी पढ़ें- Satyendar Jain बोल रहे झूठ? सूत्रों का दावा- जेल में बढ़ा 8 किलो वजन, टाइम से मिल रहा खाना

एसटीएफ और जिलों की पुलिस ने चलाया अभियान
एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, 'अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2017 से आपराधिक गिरोहों के सरगनाओं और माफियाओं के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया है. इसमें स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), कमिश्नरेट और जिलों की पुलिस ने भी खूब भागीदारी की.' एनकाउंटर और गिरफ्तारियों के मामले में सबसे आगे मेरठ जोन रहा है. 

उन्होंने आगे बताया कि खूंखार डकैत उदय भान यादव उर्फ गौरी यादव का आतंक पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश तक फैला था. साल 2021 में उदय भान को चित्रकूट में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. उदय भान पर यूपी में 5 लाख रुपये का इनाम था. उसके खिलाफ डकैती और हत्या के प्रयास के 50 से ज्यादा केस दर्ज थे. इसके अलावा, बलराज भाटी पर 2.5 लाख रुपये का इनाम था. बलराज को साल 2019 में मार गिराया गया. उसके खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज थे.

यह भी पढ़ें- गुजरात के इस गांव में प्रचार नहीं कर सकते सियासी दल, स्थानीय कानून न मानने पर लगता है जुर्माना

एडीजी ने बताया कि सबसे ज्यादा 64 अपराधी मेरठ जोन में मारे गए और गिरफ्तारियां भी सबसे ज़्यादा (6,494) इसी जोन में हुईं. प्रशांत कुमार ने जानकारी दी कि सैकड़ों अधिकारियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया. कई अपराधियों की संपत्ति भी जब्त की गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Yogi Adityanath up government CM Yogi Encounter