Crime News: बेटी को मरा समझ परिवार ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 2 महीने बाद बॉयफ्रेंड संग मिली

स्मिता मुग्धा | Updated:Sep 17, 2024, 01:28 PM IST

सांकेतिक चित्र 

Crime News Jaunpur: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. परिवार ने मृत मानकर जिस बेटी का दो महीने पहले अंतिम संस्कार किया था, वही जिंदा लौटकर आ गई. 

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर में एक परिवार ने बेटी को मरा हुआ मानकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया था. बेटी को खोने के गम से अभी परिवार उबर भी नहीं पाया था कि उनके सामने एक और हैरान करने वाली सच्चाई आई है. जिस बेटी को वह मरा हुआ मान चुके थे वही अपने बॉयफ्रेंड के साथ जीवित मिल गई. इस पूरी घटना ने आसपास के लोगों को हैरान कर दिया है. लड़की प्रयागराज में अपने प्रेमी के साथ पिछले दो महीने से रह रही थी. उसने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए घर से भाग गई थी. 

नदी में तैरते हुए मिली थी लड़की की लाश 
मामला उत्तर प्रदेश के मुस्तफाबाद इलाके का है. यहां दो गांवों के बीच बहने वाली बेसव नदी में दो महीने पहले एक लड़की की तैरती हुई लाश मिली थी. शव की उम्र 20-22 साल की बताई जा रही थी. लाश की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. पास ही के गांव में रहने वाले शख्स ने शिनाख्त करते हुए कहा था कि यह उसकी बेटी की लाश है. परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करते हुए दफना भी दिया था. 


यह भी पढ़ें: गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर रखा लकड़ी का टुकड़ा, एक और ट्रेन डिरेल की साजिश?  


अब जिस लड़की को मृत मानकर अंतिम संस्कार किया गया था वह जिंदा मिल गई है. इसने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी, क्योंकि अब पुलिस को नए सिरे से केस की जांच करनी होगी कि वह लावारिस लाश किसकी थी. हालिया घटनाक्रम के बाद पुलिस ने केस फिर से रीओपन किया है. 

लड़की ने प्रेमी के साथ रहने की बात कबूल की 
20 साल की लड़की ने बताया कि वह अपने परिवार के लोगों को बिना बताए घर से भाग गई थी. उसने कहा कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही एक लड़के से चल रहा था, लेकिन परिवार के लोग रिश्ते के लिए राजी नहीं थे. उसे अपने प्रेमी के साथ रहना था और इसलिए एक दिन घर छोड़कर प्रयागराज आ गई. यहीं वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिछले दो महीने से रह रही है. 


यह भी पढ़ें:  ममता सरकार ने मानी डॉक्टरों की मांगें, पुलिस कमिश्नर को किया बर्खास्त, प्रदर्शन खत्म करने की


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Crime News Crime News Hindi uttar pradesh news UP News