डीएनए हिंदी: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों में रोष बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश के महोबा में घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर बुंदेली समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है. ये पत्र स्याही से नहीं बल्कि खून से लिखा गया है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि होली के ठीक पहले घरेलू और कमर्शियल गैस के दामों के बढ़ जाने से लोगों में काफी नाराजगी है.
बुंदेली समाज के लोगों ने गुरुवार को पीएम मोदी को खून से पत्र लिखकर LPG गैस के दाम करने का आग्रह किया है. करीब एक दर्जन लोगों ने खत लिखने के लिए अपना खून दिया. उन्होंने कहा कि विरोध नहीं, 'अनुरोध है कि गैस के बढ़े दाम वापस लीजिए.' पीएम अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- विष पीने वाले महादेव पर भी मिलावटी दूध का 'जहर' भारी, 350 साल पुराने शिवलिंग का हुआ ऐसा हाल
इस साल दो बार बढ़ाए गए गैस के दाम
बता दें कि हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. जबकि कर्मशियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये का इजाफा किया गया था. इस साल कर्मशियल सिलेंडर की कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. 1 जनवरी की गैस की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. यह 31वां मौका है, जब बुंदेली समाज के लोगों ने पीएम मोदी को अपने खून से खत लिखा है.
ये भी पढ़ें- 'कुछ कट्टर लोग कहते हैं मर जा मोदी, जनता कहती मत जा मोदी', पूर्वोत्तर में जीत के बाद जमकर गरजे PM मोदी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.