डीएनए हिंदी: कई तरह की अपराध कथाएं पढ़ी होंगी आपने. पति ने पत्नी को मार डाला और सजा काटी, पत्नी ने पति का खून कर दिया और जेल गया...वगैरह. अब एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है. इसमें पति पर पत्नी की हत्या का आरोप लगा. पति को इसके लिए 10 साल की सजा भी मिली. पति ने सजा कुछ सजा काटी और फिर जब जमानत पर रिहा हुआ तो पाया कि पत्नी जिंदा है. मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-
बहराइच ग्रामीण के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस अशोक कुमार ने बताया, ' सन् 2006 में जमापुर में रहने वाले पीड़ित की की रामवती नाम की महिला से शादी हुई थी. सन् 2009 में रामवती अचानक गुमशुदा हो गई. उसके बारे में कोई खबर नहीं मिली. इस मामले में उसके परिवार वाले कोर्ट पहुंचे और पीड़ित पर अपहरण और हत्या का मामला दर्ज करवा दिया.
ये भी पढ़ें- Success Story: कभी झाड़ू-पोछा लगाती थी ये महिला, आज बनीं SBI में AGM, पढ़ें पूरी कहानी
सन् 2017 में कोर्ट ने पीड़ित को 10 साल की जेल की सजा भी सुना दी. इसके बाद पीड़ित की तरफ से हाई कोर्ट में जमानत अर्जी दी गई. छह महीने की सजा काटने के बाद उसे जमानत पर रिहा किया गया. इस बीच एक रिश्तेदार ने रामवती को उसकी बहन के घर पर देखा और उसके पति व पुलिस को सूचित किया.
इसके बाद पीड़ित ने अपने अन्य रिश्तेदारों को भी इसकी सूचना दी जो मौके पर पहुंचे. पुलिस की टीम ने भी रामवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है. एसीपी के मुताबिक अब रामवती को कोर्ट में पेश किया जाएगा और इस मामले में आगे के लिए दिशा निर्देश का इंतजार रहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.