UP News: बरेली के थाना बारादरी इलाके में हुए हत्याकांड का गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने इस हत्या के मामले से पर्दा उठाते हुए बताया कि इसका जिम्मेदार पड़ोस में रहने वाला सार्थक है. सार्थक ने अपनी बहन की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. उनसे इस प्लान में दो अन्य लोगों को चालीस रुपये सुपारी देकर शामिल किया था.
दोनों में चल रहा था विवाद
पुलिस के अनुसार सार्थक की बहन पलल्वी ने अप्रैल में अत्महत्या कर ली थी. सार्थक का मामना है कि उसकी बहन ने पड़ोस में रहने वाली रूपवती के कारण अपनी जान दे दी थी. क्योकिं उनके परिवार और रूपवती के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था. सार्थक का रूपवती के लेकर गुस्सा बढ़ता गया. इस दौरान सार्थक एक तांत्रिक के संपर्क में आया है.
तांत्रिक की बातों का हुआ असर
तांत्रिक ने सार्थक को बताया कि उसकी बहन ने एक महिला की वजह से ही आत्महत्या की है. इस बात को सुनते ही सार्थक का रूपवती के लिए गुस्सा और भी बढ़ और उनसे अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी. हत्या के बाद दोनों साथियों को 20-20 हजार रुपये देने का वादा भी किया था.
यह भी पढ़ें - पायलट ने ड्यूटी के घंटों का हवाला देकर बीच में छोड़ा विमान, घंटों फंसे रहे यात्री, पेरिस से आ रहा विमान जयपुर डायवर्ट
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से सार्थक और सागर को गिरफ्तार कर लिया. निखिल अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने आरोप को कबूल कर लिया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.