डीएनए हिंदी: Ghaziabad News- देश की राजधानी दिल्ली से महज 2 किलोमीटर दूर मौजूद एक प्राइमरी स्कूल में देश के नौनिहालों की जान बुधवार को सरकारी लापरवाही से खतरे में पड़ गई. गाजियाबाद जिले के लोनी इलाके के प्राइमरी स्कूल में मिड-डे मील में मिले दूध को पीते ही 14 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. बच्चों को दूध पीने के बाद पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. कई बच्चों को उल्टियां होने पर घबराए टीचर उन्हें लेकर अस्पताल दौड़े, जहां उनका इलाज चल रहा है. उधर, इस घटना की सूचना मिलते ही बच्चों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया. इलाके में इस घटना से तनाव बना हुआ है, जिसके बाद पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.
प्रेमनगर कॉलोनी के प्राइमरी स्कूल की है घटना
लोनी की प्रेमनगर कॉलोनी के सरकारी प्राइमरी स्कूल में बुधवार को बच्चों के लिए मिड-डे मील में दूध दिया गया था. बच्चों ने दूध पिया. दूध पीने के आधा घंटे बाद ही बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत शुरू कर दी. थोड़ी देर बाद कई बच्चों को उल्टियां होने लगीं. इससे घबराए शिक्षकों ने प्रिंसिपल को सूचना दी. प्रिंसिपल शिक्षकों की मदद से बीमार बच्चों को लेकर लोनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. वहां डॉक्टर बच्चों का इलाज कर रहे हैं.
परिजनों ने की दूध में मिलावट की शिकायत
बच्चों के बीमार होने की सूचना मिलते ही उनके माता-पिता भी स्कूल पहुंच गए. बच्चों के परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया है. घटना की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारियों का भी परिजनों ने घेराव किया. किसी तरह पुलिस ने अधिकारियों को परिजनों की भीड़ से निकाला. परिजनों का आरोप है कि मिड-डे मील में मिलावटी और नकली दूध सप्लाई कर बच्चों की जान से खिलवाड़ किया गया है.
दूध का लिया गया सैंपल, जांच रिपोर्ट में खुलेगा राज
मिड-डे मील के लिए स्कूल में सप्लाई किए गए दूध का जांच टीम ने सैंपल ले लिया है. दूध की प्रयोगशाला में जांच के बाद इसमें हुई मिलावट का पता लगाया जाएगा. यदि कोई मिलावट नहीं पाई गई तो एकसाथ इतने सारे बच्चों की तबीयत खराब होने की जांच की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.