डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उस वक्त सनसनी फेल गई जब एक पूर्व आईपीएस ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पूर्व आईपीएस का नाम दिनेश कुमार शर्मा (Retire IPS Dinesh Sharma) है, जिन्होंने गोमतीनगर स्थित अपने घर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को शूट कर लिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल पर पूर्व आईपीएस का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह लिखी है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) नीलाब्जा चौधरी ने कहा, '1975 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे दिनेश कुमार शर्मा (73) ने अपने घर में खुद को गोली मार ली. उनका शव सुबह उनके कमरे में मिला. चौधरी ने बताया कि पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुसाइड नोट में मानसिक रूप से परेशान होने की बात लिखी है और इस हादसे के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है.
ये भी पढ़ें- ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट मामले में CBI का एक्शन शुरू, दर्ज की FIR, रेल अधिकारियों से की पूछताछ
खुद को गोली मारने से पहले पूर्व IPS ने लिखा नोट
पुलिस के मुताबिक पूर्व IPS दिनेश शर्मा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मैं आत्महत्या कर रहा हूं क्योंकि मैं मानसिक चिंता और डिप्रेशन को सहन नहीं कर सकता. इसके लिए कोई और जिम्मेदार नहीं है.' पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपनी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारी, जो उनके कमरे में मिली है. पुलिस ने कहा कि उनका शव कुर्सी पर मिला. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक (डीजी) रैंक से रिटायर हुए दिनेश शर्मा का डिप्रेशन का इलाज चल रहा था.
ये भी पढ़ें- MSP की मांग पर किसानों का हल्ला बोल, दिल्ली-अमृतसर हाईवे किया चक्का जाम
डीजी (सुरक्षा) विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व आईपीए का शव उनके कमरे से सुबह बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि वह एक अच्छे अधिकारी रहे थे और किसी जमाने में आईपीएस क्रिकेट टीम का हिस्सा हुआ करते थे. दिनेश शर्मा, 2010 में डीजी, यूपी पुलिस आवास निगम के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) श्वेता चौधरी ने कहा कि जिस कमरे में आत्महत्या की गई है, उसे सील कर दिया गया है और रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.