ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे के बीच यूपी सरकार का फैसला, इन जिलों में बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

| Updated: Dec 29, 2022, 06:41 AM IST

सर्दी के सितम से बच्चों को बचाने के लिए प्रशासन ने आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन स्कूल चलाने का फैसला किया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में अभी भी ठिठुरन भरी ठंड और कोहरे (Heavy Cold and Fog) के सितम को देखते हुए प्रशासन ने आठवीं कक्षा के स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी रखा है. 31 दिसंबर से लेकर 1 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद भी ठंड का प्रकोप कम नहीं हुआ तो बच्चों को स्कूल बुलाने की जगह ऑनलाइन कक्षाएं की जाएगी. 

इन जिलों में जारी किया गया आदेश

प्रदेश सरकार ने यह आदेश मुख्य रूप से गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और बरेली जिलों के लिए किया है. हालांकि ठंड के प्रकोप को देखते हुए अभी कुछ और जिलों में भी यही हाल रहेगा. बच्चों की छुट्टी बढ़ाने का आदेश उन्हें ठिठुरन भरी ठंड (Cold) से बचाने के लिए लिया गया है. गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुलास एल यातिराज ने बताया कि बढ़ती ठंड के को देखते हुए एक जनवरी तक कक्षा आठवीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिउ हैं. हालांकि इसबीच ऑनलाइन कक्षाएं की जा सकती है.  

जिले में 1800 स्कूल रहेंगे बंद, बच्चों को ठंड से राहत

बच्चों को ठंड से राहत देने के लिए गौतमबुद्ध नगर में 1800 स्कूलों को बंद किया गया है. एक जनवरी के बाद इन सभी में आॅनलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएगी. वहीं बरेली में गिरते तापमान के चलते 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. इसके बाद आठवीं कक्षा तक छात्रों की ऑनलाइन  कक्षाएं शुरू की जा सकती है. 

गुरु गोविंद सिंह जयंती पर प्रदेश में सभी स्कूल रहेंगे बंद

आज 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती है. जयंती के अवसर पर प्रदेश में सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.