Dehradun में मिले रहस्यमयी Radioactive डिवाइस, साइंटिस्ट कर रहे हैं जांच, जानें क्या है पूरा मामला

आदित्य प्रकाश | Updated:Jul 13, 2024, 11:46 AM IST

Radioactive Device

देहरादून (Dehradun) के एसएसपी (SSP) अजय सिंह ने बताया कि 'पुलिस ने देहरादून के राजपुर सड़क इलाके में स्थित ब्रुक एंड वुड्स कॉलोनी से 5 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास रेडियोएक्टिव पदार्थ और रेडियोग्राफिक कैमरा पाया गया है.'

उत्तराखंड (Uttarakhand) की राजधानी देहरादून (Dehradun) से एक अजीबो गरीब घटना सामने आई है. पुलिस (Police)  के मुताबिक यहां राजपुर के इलाके में रेडियोएक्टिव (Radioactive) डिवाइस मिला है. इस डिवाइस के साथ एक रेडियोग्राफिक कैमरा भी बरामद किया गया है. इसको लेकर पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने राजपुर रोड में मौजूद ब्रुक एंड वुड्स मुहल्ले से इन सभी को हिरासत में लिया है.

आरोपी एमपी, दिल्ल और यूपी के रहने वाले
ये आरोपी एमपी, दिल्ल और यूपी के रहने वाले हैं. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह की तरफ से इस मामले को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया गया कि 'पुलिस ने देहरादून के राजपुर सड़क इलाके में स्थित ब्रुक एंड वुड्स कॉलोनी से 5 लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास रेडियोएक्टिव पदार्थ और रेडियोग्राफिक कैमरा पाया गया है.'


यह भी पढ़ें- हवाला के जरिए पहुंचे 45 करोड़, केजरीवाल को बनाया आरोपी नंबर 37... ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे


साइंटिस्ट कर रहे हैं जांच
इस मामले को लेकर SSP ने आगे बताया कि 'पुलिस की तरफ से जब जांच के लिए बैग खोलने की कोशिश की गई तो आरोपियों ने मना कर दिया. वो कहने लगे कि बैग खोलने से समस्या हो सकती है, क्योंकि बैग के भीतर रेडियोएक्टिव कैमिकल भरा हुआ है.' साथ ही उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान पता चला कि ये रेडियोएक्टिव सामान देहरादून से लाया गया था. ये लोग किसी पार्टी से करोड़ों रुपये की डील करने वाले थे. इन रेडियोएक्टिव पदार्थों की जांच के लिए प्रतिष्ठित भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर से बात की गई है. वहां के वैज्ञानिक इन पदार्थों की जांच कर रहे हैं. आगे जांच का कार्य किया जा रहा है.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

uttarakhand dehradun radioactive police Scientist Central Investigation Agency