उत्तराखंड (Uttarakhand Bypolls 2024) में कांग्रेस की जीत से बीजेपी की चिंता बढ़ गई है. विपक्ष को सरकार पर तंज कसने का एक और मौका मिल गया है. बद्रीनाथ में बीजेपी को मिली हार के बाद से कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पवन खेड़ा, उद्धव ठाकरे ने इसे बाबा का संदेश बताया है. बता दें कि 18वीं लोकसभा में अपने पहले भाषण के दौरान राहुल गांधी ने शिवजी का जिक्र किया था.
BJP की हार पर विपक्षी दल हमलावर
अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में बीजेपी को हार मिली है और विपक्षी दलों के लिए यह सरकार पर व्यंग्य करने का सुनहरा मौका बन गया है. दरअसल भगवा पार्टी के हिंदुत्व को मुद्दे पर घेरने का कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल घेरते रहे हैं. बद्रीनाथ में मिली हार पर भी कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि यह बीजेपी के लिए एक सीख है.
यह भी पढ़ें: कौन हैं बाहुबली शंकर सिंह? रुपौली में नीतीश और तेजस्वी दोनों को दी मात
उत्तराखंड की दोनों सीटों पर बीजेपी को मिली हार
उत्तराखंड में बीजेपी को लगातार दो विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता मिली है. लोकसभा चुनाव 2024 के बाद उपचुनाव में बीजेपी को मिली हार पार्टी के लिए गंभीर संकेत दे रही है. बद्रीनाथ में मिली हार पर शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि नॉन बॉयोलोजिकल पार्टी यहां भी हारी है. जय बाबा बद्रीनाथ!
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बावजूद बीजेपी को हार मिली है और इसे सभी विपक्षी दल जोर-शोर से भुना रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी इस हार को लेकर बीजेपी पर लोकसभा में तंज कसा है. बद्रीनाथ हिंदुओं के लिए अहम धार्मिक स्थल है और यहां मिली हार विपक्षी दलों के लिए तंज कसने का सुनहरा मौका भी बन गया है.
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में भी दीदी का दम, बंगाल में बीजेपी यूं हुई पस्त
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.