डीएनए हिन्दी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकॉर्ड मतों से चम्पावत विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. शुक्रवार को उन्होंने अपने नजदीकी उम्मीदवार को 55 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया.
13वें और अंतिम राउंड की गिनती के बाद धामी को कुल 58,258 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को सिर्फ 3,233 वोट. कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत भी नहीं बचा सकी.
गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़े थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को राज्य में पूर्ण बहुमत मिल गई थी. हार के बावजूद बीजेपी आलाकमान ने उनपर भरोसा जताया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया.
मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्हें 6 महीने के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी थी. उन्होंने चम्पावत से उपचुनाव लड़ा और धमाकेदार जीत हासिल की. गौरतलब है कि धामी की अड़चन दूर करने के लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने चम्पावत सीट से इस्तीफा दे दिया था.
धामी का सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी से था. निर्मला के अलावा समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गाड़कोटी भी उम्मीदवार थे.
चम्पावत विधानसभा विधानसभा चुनाव में पुष्कर सिंह धामी ने धुंआधार प्रचार किया था. बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी धामी के पक्ष में चम्पावत में प्रचार किया था.
गौरतलब है कि इस रिकॉर्ड जीत के साथ पुष्कर सिंह धामी ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने 55,025 मतों से जीत हासिल की है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में अब तक की यह सबसे बड़ी जीत है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.